यदि आप सोच रहे हैं कि आप प्रियंका चोपड़ा को ईमेल भेजेंगे और वो पढ़ेंगी तो आप गफलत में हैं. वे शायद कभी भी आपका ईमेल नहीं पढ़ने वालीं.
दरअसल, प्रियंका भी उन लोगों में शुमार हैं, जो अपने ईमेल चेक नहीं करते. प्रियंका चोपड़ा के पास हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में अनरीड ईमेल पड़े हैं. उनके पास इतना वक्त नहीं होता कि वे हर एक ईमेल पढ़ें. प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको के नए एक्टर एलन पावेल ने उनकी इस आदत का खुलासा किया है. एलन ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि उनके मोबाइल में 2,57,623 ईमेल अनरीड हैं. एलन ने कैप्शन में लिखा है कि प्रियंका चोपड़ा को कभी ईमेल न करें, वे कभी इन्हें नहीं पढ़ती हैं.
महेन्द्र गुप्ता