प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस, जो जोनस, सोफी टर्नर और बाकी दोस्तों के साथ मियामी में हॉलीडे पर हैं. प्रियंका चोपड़ा के वैकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. प्रियंका का निक संग एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे विदेशी सरजमीं पर बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
देसी गर्ल प्रियंका के इस वायरल वीडियो में वे करीना कपूर-सोनम कपूर के हिट सॉन्ग तारीफां पर डांस कर रही हैं. इस सेल्फी वीडियो में प्रियंका-निक के अलावा सोफी टर्नर और जो जोनस भी डांस करते दिख रहे हैं. बॉलीवुड गाने पर सोफी टर्नर भी खूब एंजॉय कर रही हैं. इससे पहले कपल के sucker सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया था.
हॉलीडे को एंजॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा की कई तस्वीरें लीक हुई हैं. उनकी ब्लैक बिकिनी में भी तस्वीरें सामने आई हैं. शादी के बाद काम से वक्त निकालकर प्रियंका चोपड़ा अक्सर फैमिली संग क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नजर आती हैं. मालूम हो कि दिसबंर 2018 में प्रियंका-निक की जोधपर में शाही शादी हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी बॉलीवुड कमबैक मूवी 'स्काई इज पिंक' रिलीज होगी. इसका निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आएंगे. इसके अलावा प्रियंका एक बार फिर संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट गंगूबाई में काम करने जा रही हैं.
aajtak.in