christmas celebrations 2018: शादी और रिसेप्शन पार्टी के बाद भी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए फेस्टिव टाइम अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया. प्रियंका और निक की क्रिसमस पार्टी में जो जोनस, सोफी टर्नर, फ्रैकलिन जोनस, निक के माता-पिता पॉल और डेनिस व एक्ट्रेस की मां मधु चोपडा़ भी मौजूद रहीं.
प्रियंका ने इस जश्न की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे परिवार से लेकर तुम्हारे परिवार तक." इस तस्वीर को महज 8 घंटों के भीतर लाखों लोगों ने लाइक किया है. प्रियंका ने इधर ये तस्वीर शेयर की और उधर निक जोनस ने अपने दोनों भाइयों के साथ क्रिसमस ट्री की सजावट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर के कैप्शन में निक ने लिखा, "एक भाई केविन जोनस को मिस कर रहा हूं लेकिन सभी परिवारों को इस क्रिसमस पर प्यार भेज रहा हूं." प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इसी साल 1-2 दिसंबर को हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर ली थी. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आलीशान अंदाज में शादी की थी.
क्रिसमस के मौके पर प्रियंका चोपड़ा के अलावा निक जोनस, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेने, अदनान सामी, पंकज त्रिपाठी, राहुल बोस समेत सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को क्रिसमस की ढेरों बधाई दी है. सभी ने अपने अंदाज में क्रिसमस मनाया लेकिन प्रियंका चोपड़ा का ये क्रिसमस तो निक जोनस और उनके परिवार के साथ रहा.
aajtak.in