आकाश अंबानी की शादी में प्र‍ियंका चोपड़ा-ऐश्वर्या राय पहली बार साथ डांस करते दिखे

ब‍िजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की रॉयल वेड‍िंग में बॉलीवुड स‍ितारों ने श‍िरकत की. इस यादगार शादी में कई ऐसे पल कैमरे में कैद हुए ज‍िन्हें अब तक ऑनस्क्रीन भी साकार किया जा सका है.

Advertisement
 प्र‍ियंका चोपड़ा PHOTO: इंस्टाग्राम प्र‍ियंका चोपड़ा PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • ,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

ब‍िजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की रॉयल वेड‍िंग में बॉलीवुड स‍ितारों ने श‍िरकत की. इस यादगार शादी में कई ऐसे पल कैमरे में कैद हुए ज‍िन्हें अब तक ऑनस्क्रीन भी साकार किया जा सका है. ऐसा ही एक मोमेंट था ऐश्वर्या राय बच्चन और प्र‍ियंका चोपड़ा का डांस. दोनों मिस वर्ल्ड को एक ही स्टेज पर थ‍िरकते देखना एक यादगार लम्हा था. बॉलीवुड दीवा का डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीड‍ियो में प्र‍ियंका और ऐश्वर्या राय बच्चन आकाश अंबानी की शादी में स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों का ये खास बॉन्ड पहली बार देखने को मिल रहा है. स्टार्स के साथ स्टेज पर करण जौहर, हार्द‍िक पांड्या थ‍िरकते नजर आ रहे हैं. वेड‍िंग सेल‍िब्रेशन में ऐश्वर्या राय ने पर्पल कलर का ट्रेड‍िशनल लहंगा पहना था. वहीं प्रियंका चोपड़ा पार्टी में स‍िल्वर शीर साड़ी में नजर आईं.

इस वेड‍िंग सेल‍िब्रेशन में करण जौहर, हार्द‍िक पांड्या का दोस्ताना भी चर्चा में रहा. कॉफी व‍िद करण शो में कॉन्ट्रोवर्सी के बाद क्रिकेटर हार्द‍िक पांड्या ने सोशल इवेंट से दूरी बना ली थी. खबरें आई थीं कि करण जौहर, हार्द‍िक पांड्या के र‍िश्ते में दरार आ गई है. लेकिन करण जौहर, हार्द‍िक पांड्या का डांस वीड‍ियो देखकर ये साफ है कि दोनों का दोस्ताना बरकरार है. ये पहला मौका है जब करण जौहर, हार्द‍िक पांड्या का स्पेशल बॉन्ड किसी पार्टी में नजर आया.

Advertisement

बता दें आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने शादी का समारोह मुंबई में बांद्रा के बीकेसी स्थित‍ि ज‍ियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ. शादी में फिल्म जगत, ब‍िजनेस जगत के स‍ितारों ने श‍िरकत की. इस इवेंट की कई फोटोज और वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement