प्रियांक ने बेनाफ्शा संग रिलेशन को किया इंस्टा ऑफिश‍ियल, किस करते हुए शेयर की फोटो

प्रियांक शर्मा ने गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला के साथ अपने रिलेशन पर मुहर लगा दी है. वे बेनाफ्शा के साथ एक रोमांट‍िक फोटो साझा करते हुए अपने रिलेशनशि‍प को पब्ल‍िक के सामने लेकर आए हैं.

Advertisement
प्रियांक शर्मा, बेनफ्शा सूनावाला प्रियांक शर्मा, बेनफ्शा सूनावाला

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा ओपन नहीं हैं. उनकी निजी जिंदगी के बारे में लोगों को कम ही पता है. पर अब लगता है प्रियांक अपनी जिंदगी के एक अहम रिश्ते के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं. दरअसल प्रियांक ने गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला के साथ अपने रिलेशन पर मुहर लगा दी है. वे बेनाफ्शा के साथ एक रोमांट‍िक फोटो साझा करते हुए अपने रिलेशनशि‍प को पब्ल‍िक के सामने लेकर आए हैं. वहीं बेनाफ्शा ने भी सेम फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रियांक संग अपने रिलेशन पर हामी भरी है.

Advertisement

प्रियांक ने इंस्टाग्राम पर बेनाफ्शा को किस करते हुए एक रोमांट‍िक फोटो साझा की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'कंफर्मेशन'. उनके इस कैप्शन से साफ है कि वे अपने रिलेशन को लेकर सीरीयस हैं और बेनाफ्शा के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. वहीं बेनाफ्शा ने भी इस फोटो को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे तुम्हारे जैसा कोई नहीं रख सकता. इसे अनकनवेंशनल (स्थ‍िर) कहो. मेरा प्यार आदतन है.' दोनों के इस रिलेशन स्टेटस पर उनके फ्रेंड्स और को-स्टार्स ने भी कमेंट किया है.

मालूम हो कि प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुके हैं. चर्चा थी कि दोनों ने पिछले साल मई में ब्रेकअप कर लिया था. रिपोर्ट्स थे कि नताशा स्टानोविक के साथ नजदीकियों के कारण बेनाफ्शा ने प्रियांक से अपना रिलेशन खत्म कर लिया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.

Advertisement

कोरोना: दिहाड़ी मजदूरों के लिए सहारा बनी यशराज फिल्म्स,सीधे बैंक खाते में डालेगी पैसा

चंद सालों में ही कमा लिया था माधुरी-श्रीदेवी जैसा नाम, रहस्यमयी रही इस एक्ट्रेस की मौत

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियांक को पिछली बार हिना खान के साथ एक वीडियो में देखा गया था. इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया. इससे पहले प्रियांक प्यार तूने क्या किया सीरीयल, रोडीज राइजिंग, स्प्ल‍िट्सव‍िला 10 और बिग बॉस 11 में नजर आ चुके हैं. बेनाफ्शा भी बिग बॉस 11 के अलावा रोडीज X4 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement