प्रेग्नेंट ईशा देओल बोलीं- राध्या बड़ी बहन बनने के लिए है बेताब

Pregnant Esha Deol reveals Radhya is excited to be elder sister हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल दोबारा मां बनने वाली हैं.  उन्होंने बताया कि उनकी बेटी किस तरह बड़ी बहन बनने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement
अपनी बेटी राध्या के साथ ईशा देओल अपनी बेटी राध्या के साथ ईशा देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल दोबारा मां बनने वाली हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी राध्या बड़ी बहन बनने के लिए काफी उत्साहित नजर आती है. ईशा ने कहा- कई बार राध्या आती है और मेरे पेट को किस करने लगती है. मेरे पति भरत और मैं उससे कहते हैं कि आओ और बेबी को हाय करो. वह आती है और कहती है हैलो बेबी.     

Advertisement

ईशा ने कहा- जब मैं उससे कहती हूं कि बेबी कहां है. वह पेट की ओर इशारा करती और कहती है यहां. वह अपनी लिटिल डॉल को भी बॉटल से दूध पिलाने लगती है. ये सब देखकर लगता है कि राध्या जब रियल में बच्चा हो, तो उसे ऐसे ही प्यार करे.

ईशा दूसरी बार मां बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं. पिछले दिनों ईशा ने एक तस्वीर बेबी बंप के साथ शेयर की थी. इन तस्वीरों के साथ ईशा ने कैप्शन में ल‍िखा, "बेस्ट एब्स के बाद बेबी बंप. ईशा की तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया."

ईशा देओल की पसर्नल लाइफ की बात करें तो फिल्मी पर्दे से दूर एक्ट्रेस भारतनाट्यम में सक्र‍िय रही हैं. उन्होंने बीते द‍िनों मां हेमा माल‍िनी के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. ईशा ने साल 2012 में ब‍िजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी राध्या है. ईशा की बेटी का नाम काफी चर्चा में रहा था.

Advertisement

दरअसल, अपनी नात‍िन के नाम की जानकारी देते हुए हेमा माल‍िनी ने बताया था, "राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा मेरा संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यह नाम सुनकर मथुरा के निवासी बेहद खुश हैं. राधा रानी वहां के लिए महत्वपूर्ण है. धर्मेंद्रजी भी इस नाम से बेहद खुश हैं. " 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement