एक्ट्रेस प्रीतिका ने घर पर खोला पार्लर, नया लुक पाने के लिए खुद किया हेयरकट

प्रीतिका ने बताया - ये एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा. लेकिन मुझे मेरे इस एक्सपेरिमेंट के बिगड़ जाने का डर था. अगर मेरा हेयरकट बिगड़ जाता तो मैंने थोड़े दिन इसे छुपाती और पोनीटेल बांधकर रखती.

Advertisement
प्रीतिका राव (Instagram Photo) प्रीतिका राव (Instagram Photo)

Noopur B Mavchy

  • मुंबई,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

ये लॉकडाउन टैलेंट से भरा हुआ हैं . हर कोई अपना टैलेंट दिखा रहा हैं और आज सीरियल बेइंतहा की एक्ट्रेस प्रीतिका राव ने भी अपना हिडन टैलेंट दिखा ही दिया. प्रीतिका बन गई हैं हेयर ड्रेसर. प्रीतिका खुद अपने हाथों से किया अपना हेयरकट किया है.

इस बारे में हमसे बात करते हुए प्रीतिका ने कहा - मुम्बई की गर्मी को देखते हुए मैंने हिम्मत जुटाई और चांस और रिस्क लिया अपने बालों को काटने का. एक टुटोरिअल वीडियो को देख कर स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया और अपना हेयरकट किया.

Advertisement

प्रीतिका ने आगे बताया - ये एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा. लेकिन मुझे मेरे इस एक्सपेरिमेंट के बिगड़ जाने का डर था. अगर मेरा हेयरकट बिगड़ जाता तो मैंने थोड़े दिन इसे छुपाती और पोनीटेल बांधकर रखती.

शेफ बन गई हैं प्रीतिका राव

प्रीतिका राव ने बताया कि वे सैलून जाना मिस कर रही हैं. उन्होंने कहा, ''सैलून को मैं हेयरकट और हेयरकलर के लिए मिस करती हूं. लेकिन अब अगले एक साल तक मैं सैलून नहीं जाऊंगी और घर पर ही हेयरकट करूंगी.''

उन्होंने आगे कहा, ''इस लॉकडाउन ने मुझे हेयर ड्रेसर के साथ - साथ शेफ भी बना दिया है. पहले मैं सिर्फ मम्मी का हाथ बंटाया करती थी लेकिन अब एक अच्छी शेफ बन चुकी हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement