नोटबुक एक्ट्रेस और नूतन की पोती प्रनूतन ने बताई नाम से सरनेम हटाने की वजह

इंटरव्यू के दौरान प्रनूतन ने बताया कि उन्हें नोटबुक मूवी में काम कैसे मिला. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने नाम से सरनेम हटाने की क्या वजह थी.

Advertisement
प्रनूतन बहल प्रनूतन बहल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

नूतन की पोती, प्रनूतन अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे नोटबुक फिल्म में जहीर इकबाल के अपोजिट एक्टिंग करती नजर आएंगी. प्रनूतन की दादी मां नूतन बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उनके पिता मोहनीश बहल भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. अब प्रनूतन भी अपने करियर का आगाज कर रही हैं. हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने सफर की शुरुआत के बारे में बातें कीं और बताया कि उन्होंने अपने नाम से सरनेम क्यों हटाया.

Advertisement

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- ''जब मैंने 2016 में ऑडिशन्स में जाना शुरू किया था उस दौरान मैं अपना सरनेम नहीं लिखती थी. मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मैं किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं चाहती थी. मैं इस इंतेहान को बिना अपने पिता और दादीमां के दम पर पार करना चाहती थी. मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो मेरा मानना है कि हमें एक प्रॉसेस फॉलो करना पड़ता है.''

प्रनूतन ने कहा कि उन्होंने कभी भी कोई सीमाएं निर्धारित नहीं की. एक अभिनेता के तौर पर ऐसा करना ठीक भी नहीं है. अगर आपको फिल्म की कहानी पसंद आई है और आपको लगता है कि निर्देशक इस फिल्म पर अच्छा काम कर सकता है तो आपको आगे आना चाहिए. आप खुद को किसी एक तरह के रोल तक भी सीमित नहीं रख सकते.

फिल्म नोटबुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं साल 2016 से ऑडिशन्स कर रही थी. दरअसल उन्होंने मेरी तस्वीर ऑनलाइन देखी और उन्हें लगा कि मैं इस रोल के लिए सही हूं. उन्होंने मुझे बुलाया. नितिन सर टाक्समास्टर हैं और एक्टर्स से वे 100 फीसदी एफर्ट्स चाहते हैं. प्रनूतन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. वैसे तो प्रनूतन के मन में अभिनय करने की इच्छा पहले से थी मगर वे पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं चाहती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement