सांड की आंख से जुड़े प्रकाश झा, फिर दिखाएंगे अपनी एक्टिंग का जलवा

बॉलीवुड के टैलेंटेड डायरेक्टर प्रकाश झा एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने जा रहे हैं. प्रकाश झा ने सांड की आंख फिल्म की स्टारकास्ट को जॉइन किया है. फिल्म में वह एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
प्रकाश झा प्रकाश झा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

प्रकाश झा बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक हैं. वह पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जय गंगाजल को डायरेक्ट करने साथ उसमें पुलिस अफसर का किरदार भी निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. प्रकाश झा एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सांड की आंख फिल्म की स्टारकास्ट को जॉइन किया है.

Advertisement

प्रकाश झा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते लिखा, ''शूटर के दो आगे शूटर, शूटर के दो पीछे शूटर, आगे शूटर, पीछे शूटर, बोलो कितने शूटर, मैं शूटर वुमनीज के साथ जोहड़ी में .'' तस्वीर में वह चंद्रो और प्रकाशी के साथ है, जिन पर यह फिल्म आधारित है.

इस फिल्म से तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. तुषार स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. उन्होंने मैं तेरा हीरो, हाफ गर्लफ्रेंड और एक विलेन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. तुषार ने कहा- हम बहुत उत्साहित है कि प्रकाश झा ने टैलेंटेड डायरेक्टर-एक्टर ने हमारी फिल्म को जॉ़इन किया है. उन्होंने आगे बताया कि जब रोल को लिखा जा रहा था तब हम प्रकाश झा को ही इस किरदार के लिए सही समझ रहे थे.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने बताया, ''मैं प्रकाश झा का बहुत बड़ा फैन हूं. उनकी दामुल और परिणीति मेरी फेवरिट फिल्म है. मैं जय गंगाजल में उनकी एक्टिंग को देखकर दंग रह गया था. मुझे लगता है वह इस किरदार के लिए बेस्ट हैं.''

बता दें यह फिल्म शार्पशूटर चंद्रो तोमर (87) और प्रकाशी तोमर (82) के जीवन पर आधारित है. दोनों ने 50 की उम्र में शार्पशूटिंग शुरू की थी. उन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म में चंद्रो और प्रकाशी का किरदार भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहे हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement