पिछले साल खबर आई थी कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट्स थीं कि प्रभास ने करण जौहर के प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया और फिल्ममेकर से 30 करोड़ की डिमांड की. जिसके बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई. अब जब प्रभास साहो से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं तो उन्होंने एक इंटरव्यू में करण संग फिल्म करने की इच्छा जाहिर की.
करण जौहर संग हिंदी फिल्म करने की चर्चाओं पर पिंकविला से बातचीत में प्रभास ने कहा- ''करण जौहर के साथ आने से बाहुबली फिल्म 'द बाहुबली' बनी. वे करण ही थे जिन्होंने इसे कैप्शन दिया- भारत की सबसे बड़ी फिल्म. वो हमारा बड़ा सपोर्ट बने. जिसकी वजह से बाहुबली ने नॉर्थ में अच्छा बिजनेस किया. बाहुबली की पूरी टीम हमेशा करण जौहर का सम्मान करेगी.''
''साउथ में भी हर कोई इस बात को लेकर एक्साइटेड था कि करण जौहर बाहुबली को प्रेजेंट कर रहे हैं. हम एक-दूसरे को जानते हैं, आपस में बात करते हैं. हम साथ में फिल्म जरूर करेंगे.''
प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी में प्रभास दमदार एक्शन करते दिखेंगे. बाहुबली 2 के बाद प्रभास को हिंदी बेल्ट में पॉपुलैरिटी मिली. प्रभास की फिल्म साहो रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
देखना होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. साहो को सिनेमाघरों में सिंगल रिलीज का फायदा मिलेगा. साहो में प्रभास, श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे नजर आएंगे. साहो का बजट 350 करोड़ है.
aajtak.in