करण जौहर संग फिल्म करना चाहते हैं प्रभास, अफवाह थीं मनमुटाव की खबरें

पिछले साल खबर आई कि प्रभास बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे. दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने की भी चर्चा हुई. अब जब प्रभास साहो से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं तो उन्होंने एक इंटरव्यू में करण संग फिल्म करने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement
प्रभास-करण जौहर प्रभास-करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पिछले साल खबर आई थी कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट्स थीं कि प्रभास ने करण जौहर के प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया और फिल्ममेकर से 30 करोड़ की डिमांड की. जिसके बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई. अब जब प्रभास साहो से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं तो उन्होंने एक इंटरव्यू में करण संग फिल्म करने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement

करण जौहर संग हिंदी फिल्म करने की चर्चाओं पर पिंकविला से बातचीत में प्रभास ने कहा- ''करण जौहर के साथ आने से बाहुबली फिल्म 'द बाहुबली' बनी. वे करण ही थे जिन्होंने इसे कैप्शन दिया- भारत की सबसे बड़ी फिल्म. वो हमारा बड़ा सपोर्ट बने. जिसकी वजह से बाहुबली ने नॉर्थ में अच्छा बिजनेस किया. बाहुबली की पूरी टीम हमेशा करण जौहर का सम्मान करेगी.''

''साउथ में भी हर कोई इस बात को लेकर एक्साइटेड था कि करण जौहर बाहुबली को प्रेजेंट कर रहे हैं. हम एक-दूसरे को जानते हैं, आपस में बात करते हैं. हम साथ में फिल्म जरूर करेंगे.''

प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी में प्रभास दमदार एक्शन करते दिखेंगे. बाहुबली 2 के बाद प्रभास को हिंदी बेल्ट में पॉपुलैरिटी मिली. प्रभास की फिल्म साहो रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement

देखना होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. साहो को सिनेमाघरों में सिंगल रिलीज का फायदा मिलेगा. साहो में प्रभास, श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे नजर आएंगे. साहो का बजट 350 करोड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement