सबसे महंगे भारतीय एक्टर बने प्रभास, साहो के लिए मिली 100 करोड़ फीस!

30 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रभास की एक्शन एंटरटेनर फिल्म साहो रिलीज होगी. मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. साहो 2019 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म के लिए प्रभास-श्रद्धा कपूर को भारी भरकम फीस मिलने की चर्चा है.

Advertisement
प्रभास-श्रद्धा कपूर प्रभास-श्रद्धा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

30 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रभास की एक्शन एंटरटेनर फिल्म साहो रिलीज होगी. मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. साहो से श्रद्धा तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. सुजीत के डायरेक्शन में बनी साहो 2019 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस पॉवर पैक्ड थ्रिलर फिल्म के लिए प्रभास-श्रद्धा कपूर को भारी भरकम फीस मिलने की चर्चा है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि प्रभास को फिल्म के लिए मेकर्स तगड़ी फीस दे रहे हैं. प्रभास को फिल्म के लिए 100 करोड़ सैलरी मिली है. इसी के साथ प्रभास सबसे महंगे इंडियन एक्टर बन गए हैं. उन्होंने रजनीकांत, सलमान खान और शाहरुख खान को हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि प्रभास साहो के प्री-रिलीज बिजनेस का 50 फीसदी हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

वहीं श्रद्धा कपूर की साउथ इंडस्ट्री में ये पहली फिल्म है. उन्हें भी मेकर्स भारी भरकम अमाउंट दे रहे हैं. साहो के लिए श्रद्धा कपूर को 7 करोड़ फीस दिए जाने की खबर है. इसी के साथ श्रद्धा ने हाईएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में जगह बना ली है. इस साल श्रद्धा की तीन फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं. इनमें साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर शामिल हैं.

Advertisement

साहो के दो गाने और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं. मूवी में श्रद्धा कपूर पुलिस के रोल में दिखेंगी. फैंस को मूवी में प्रभास-श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री पसंद आ रही है. फिल्म में मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में नजर आएंगे. पहले साहो को 15 अगस्त के दिन रिलीज किया जाना था. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को खिसका कर 30 अगस्त किया गया. साहो के VFX कमाल के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement