क्या हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है बाहुबली प्रभास की साहो?

प्रभास और श्रद्धा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म साहो खराब क्रिटिक रिस्पॉन्स और कमजोर माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद से ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि ये फिल्म दरअसल हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर लार्जो विंच की कॉपी है.

Advertisement
साहो का पोस्टर साहो का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

प्रभास और श्रद्धा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म साहो खराब क्रिटिक रिस्पॉन्स और कमजोर माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद से ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि ये फिल्म दरअसल हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'लार्जो विंच' की कॉपी है.

सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने ऐसे ट्वीट किए जिसके बाद लार्जो विंच के निर्देशक जरोम सले ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जरोम को एक ट्विटर यूजर ने टैग करते हुए फिल्म के कॉपी होने की बात कही. इसके जवाब में जरोम ने लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मेरा अच्छा करियर हो सकता है." इस यूजर ने जरोम को टैग करते हुए लिखा, "जरोम एक और दिन और एक और फ्रीमेक आपकी फिल्म लार्जो विंच का भारत में एक और रीमेक. क्या आप ही असली गुरुजी हो."

इससे पहले जरोम ने त्रिविक्रम श्रीनिवास पर उनकी फिल्म का रीमेक करने का आरोप लगा चुके हैं. ये तब की बात है जब Agnayathavaasi रिलीज हुई थी. तब जरोम ने कई बार पवन कल्याण स्टारर फिल्म के मेकर्स से संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला तो जरोम भड़क गए थे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ऐसा लगता है कि लार्जो विंच का ये सेकंड रीमेक पहले वाले जितना ही बुरा है."

Advertisement

जरोम ने बिना रीमेक राइट्स लिए अपनी स्वतंत्रता से फिल्म को कॉपी कर लिए जाने के लिए 'फ्री-मेक' शब्द का इस्तेमाल किया है. जरोम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "इसलिए प्लीज तेलुगू निर्देशकों, यदि आप मेरे काम को चुराइए तो कम से कम इसे ठीक से करिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement