इस महीने 30 अगस्त को पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लीड एक्टर्स प्रभास और श्रद्धा कपूर प्रमोशन में जुट गए हैं. साहो का ट्रेलर फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर साहो का ट्रेलर एक विजुअल ट्रीट है.
मेकर्स ने साहो को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए भारी भरकम अमाउंट खर्च किया है. साहो को लेकर अटकलें हैं कि फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है. अब फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में प्रभास ने साहो के बजट का खुलासा किया है.
जब प्रभास से मूवी के बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हां ये सच है. साहो का बजट 350 करोड़ रुपये है.''
साहो को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम में रिलीज किया जाएगा. मूवी में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. मूवी का निर्देशन सुजीत ने किया है. रिपोर्ट्स हैं कि साहो के लिए प्रभास को 100 करोड़ फीस मिली है. इसके अलावा साहो के प्री-रिलीज बिजनेस का 50 फीसदी भी प्रभास को दिया जाएगा.
aajtak.in