कितने करोड़ के बजट में बनी प्रभास की एक्शन फिल्म साहो? एक्टर ने बताया

इस महीने 30 अगस्त को पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लीड एक्टर्स प्रभास और श्रद्धा कपूर प्रमोशन में जुट गए हैं. साहो का ट्रेलर फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर साहो का ट्रेलर एक विजुअल ट्रीट है.

Advertisement
प्रभास-श्रद्धा कपूर प्रभास-श्रद्धा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

इस महीने 30 अगस्त को पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लीड एक्टर्स प्रभास और श्रद्धा कपूर प्रमोशन में जुट गए हैं. साहो का ट्रेलर फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर साहो का ट्रेलर एक विजुअल ट्रीट है.

मेकर्स ने साहो को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए भारी भरकम अमाउंट खर्च किया है. साहो को लेकर अटकलें हैं कि फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है. अब फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में प्रभास ने साहो के बजट का खुलासा किया है.

Advertisement

जब प्रभास से मूवी के बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हां ये सच है. साहो का बजट 350 करोड़ रुपये है.''

इससे पहले खबरें थीं कि साहो के एक्शन सीक्वेंस को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने खास तैयारी की थी. कहा गया है अबु धाबी में चेस सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ खर्च किए. साहो के ट्रेलर में दिखे VFX की बेहतरीन क्वॉलिटी ने फैंस का दिल जीत लिया है. साहो प्रभास की पहली बॉलीवुड फिल्म है. मूवी के लिए एक्टर ने खुद हिंदी में डब किया है.

साहो को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम में रिलीज किया जाएगा. मूवी में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. मूवी का निर्देशन सुजीत ने किया है. रिपोर्ट्स हैं कि साहो के लिए प्रभास को 100 करोड़ फीस मिली है. इसके अलावा साहो के प्री-रिलीज बिजनेस का 50 फीसदी भी प्रभास को दिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement