डीजे फ्लोर पर नाचे बाहुबली, TikTok पर वायरल प्रभास का वीडियो

बाहुबली स्टार प्रभास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे अक्किनेनी नागार्जुन और जूनियर एनटीआर के साथ डांस कर रहे हैं. प्रभास की फिल्म साहो इस साल रिलीज हो सकती है.

Advertisement
प्रभास (फोटो: इंस्टाग्राम) प्रभास (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

बाहुबली स्टार प्रभास सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. लेकिन उनके फैनकल्ब अकाउंट्स पर एक्टर से जुड़े तमाम अपडेट्स सामने आते हैं. प्रभास का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें वे अक्किनेनी नागार्जुन और जूनियर एनटीआर के साथ डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे हैं. ये टिक टॉक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में साउथ के तीनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement

इसकी शुरूआत में प्रभास, अक्किनी नागार्जुन को अपने डांसिंग स्टेप पर झूमने को कह रहे हैं. वहीं जूनियर एनटीआर भी डांस फ्लोर पर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. दूसरे एक वीडियो में प्रभास एक्टर रामचरण के साथ डांस कर रहे हैं. बाहुबली स्टार को कम ही ऐसे कूल अंदाज में देखा जाता है. वे शादियों और पार्टियों में कम ही नजर आते हैं.

प्रभाष का वीडियो कई इंस्टा पेज पर भी है.

वैसे वीडियो किस पार्टी का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पिछली बार एक्टर को बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली के बेटे की शादी में देखा गया था. वहां भी प्रभास को ढोल पर डांस करते हुए देखा गया था. एक्टर के साथ अनुष्का शेट्टी भी दिखी थीं. कहा जा रहा है कि वीडियो उसी दौरान का है.

Advertisement

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो बाहुबली के बाद वे साहो में दिखेंगे. मूवी के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. खबरों के मुताबिक, मूवी से जुड़ा काम जून में खत्म हो जाएगा. फिर जुलाई से फिल्म का प्रमोशन शुरू होगा.

अगर सब प्लान के मुताबिक रहा तो साहो सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर भी दिखेंगी. इसका निर्देशन सुजीत ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement