बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपनी अगली फिल्म सड़क 2 को लेकर चर्चा में हैं. पूजा भट्ट लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखना पसंद करती हैं, लेकिन उनका स्टाइल और बेबाकी उन्हें खबरों में बनाए रखता है. पूजा भट्ट कई बार अपनी शराब के साथ जंग की कहानी शेयर किया है.
पूजा भट्ट ने बताया था कि दिसंबर 2016 में शराब छोड़ने से पहले वह शराब पीने की आदी थीं और उन्हें शराब छोड़े हुए करीब 3 साल हो गए हैं. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी चीज की लत से पीछा छुड़ाने के बारे में एक पोस्ट लिखा है.
पूजा भट्ट ने कैसे छोड़ी शराब?
पूजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 2 साल और 10 महीने बाद अब ये बताने का समय आ गया है. इसके बाद कल किसने देखा है? आपमें से जो भी अपनी बुरी आदतों को छुड़ाने के लिए अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई कर रहे हैं तो आप इसमें अकेले नहीं हो. अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी जरूर ऐसा कर सकते हो. अगर आप इसमें परेशान होते हो तो इसमें हिम्मत मत हारो और चलते रहो.
पूजा भट्ट फिल्म सड़क में भी नजर आई थीं. सड़क में उनके साथ संजय दत्त मुख्य किरदार में थे. अब पूजा इसकी दूसरी किस्त सड़क 2 में भी काम कर रही हैं. फिल्म सड़क 2 में पूजा भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. हाल ही में सड़क 2 की स्टारकास्ट शूट करने के बाद वापस लौटी थी. सभी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. आलिया और पूजा भट्ट सड़क 2 की शूटिंग की कई तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.
aajtak.in