मोदी लहर का विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' को फायदा, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन की 2.88 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का एक सीन पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन की 2.88 करोड़ की कमाई की है.

तरण ने लिखा- मॉर्निंग में फिल्म ने सधी हुई शुरुआत की. लेकिन शाम के शो ने अच्छा प्रदर्शन किया. 

Advertisement

बता दें कि फिल्म को लेकर काफी विवाद रहा है. इसकी रिलीज डेट कई बार बदली गई है. फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण ऐसा हो नहीं पाया. विपक्ष का कहना था कि इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इसी कारण से फिल्म को इलेक्शन तक बैन कर दिया गया था. अब फिल्म को 24 मई को रिलीज किया गया. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के एक दिन बाद. बता दें कि लोकसभी चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.

क्या फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को द‍िखाती है. फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है. फिल्म में जरीना बाहव, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे हैं. व‍िवेक ओबेरॉय की फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से है. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी पावर में नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement