दिग्गज एक्टर राकेश रोशन को कैंसर होने का खुलासा हुआ है. उनके बेटे ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर पिता की खराब सेहत की जानकारी दी. पीएम मोदी ने भी राकेश रोशन की सलामती की दुआ करते हुए ट्वीट किया है. पीएम ने लिखा- ''डियर ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वे फाइटर हैं. मुझे भरोसा है कि वे साहस के साथ इस चुनौती का सामना करेंगे.''
पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा- ''थैंक्यू सर, आपकी शुभकामनाओं के लिए. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डॉक्टरों के अनुसार पिता की सर्जरी अच्छे से हुई.'' राकेश रोशन के कैंसर की बात सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्टर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. बता दें, रितिक ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता को कुछ हफ्ते पहले Squamous Cell Carcinoma की पहली स्टेज डायगनॉज हुई. ये एक तरह से थ्रोट कैंसर है.
ऋतिक रोशन ने पिता के साथ वर्कआउट करते हुए फोटो पोस्ट की. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''मैंने आज सुबह डैड से वर्कआउट करने के लिए पूछा, मुझे पता था वो सर्जरी के दिन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे. हाल ही में गले में Squamous Cell Carcinoma का पता चला. आज वो अपनी जंग लड़ेंगे. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे परिवार को आपके जैसा लीडर मिला''
राकेश रोशन की प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे कृष फ्रैंचाइजी की चौथी सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर सुपरहीरो के रोल में दिखेंगे. उधर, पिछले दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स के कैंसर की चपेट में आने की खबर आई. इरफान खान और सोनाली बेंद्रे के गंभीर बीमारी से जूझने की खबर ने फैंस को हैरत में डाला था.
aajtak.in