भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के एक नए गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, यह पवन सिंह के किसी फिल्म का गाना नहीं है बल्कि एक एलबम सॉन्ग है.
गाने के बोल हैं... 'शादी में जरूर आना' (Shadi Me Jarur Aana). इस गाने को आजाद सिंह ने लिखा और कंपोज किया है. वहीं साजन मिश्रा और आजाद सिंह ने इस गाने का संगीत दिया है.
इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. यू-ट्यूब पर इसे 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें गाना....
फिलहाल इस गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है. हो सकता है आने वाले दिनों में इसका वीडियो वर्जन भी देखने को मिले. दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री में यह प्रकार का ट्रेंड है कि पहले ऑडियो गाना रिलीज किया जाता है और उसके हिट होते ही उसका वीडियो वर्जन भी आ जाता है.
पवन सिंह की हाल में आई फिल्म 'पवन पुत्र' के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. इस फिल्म का एक 'मूड बनाने में तो टाइम लगता है' (Mood Banne Mein Time To Lagta Hai) को लोगों ने खूब सराहा. रिलीज होने के एक दिन अंदर इस गाने को 1.7 मिलियन व्यूज मिले थे. इस गाने में पवन सिंह ने गाने के साथ-साथ रैप भी किया है.
देखें गाने का वीडियो...
वहीं, गाने में भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी की लाइनें का भी इस्तेमाल किया गया है. गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की कैमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया.
aajtak.in