पति-पत्नी और वो: कार्तिक आर्यन का लुक आउट, ऐसे दिखे एक्टर

Patni Aur Woh Kartik Aaryan First look फिल्म पति-पत्नी और वो का कार्तिक आर्यन का लुक सामने आ गया है. फिल्म में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

फिल्म 'सोनू केटीटू की स्वीटी' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करने वाले कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म लुका-छिपी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म 'पति-पत्नी और वो' में नजर आने वाले हैं. फिल्म के उनके कैरेक्टर का फर्स्ट लुक सबके सामने आ गया है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर खुद अपने लुक को रिवील किया है.

Advertisement

उन्होंने फिल्म के लुक की एक फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपने कैरेक्ट का नाम का भी खुलासा किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन लिखा- मिलिए लखनऊ के चिंटू त्यागी जी से. #Samarpit#AashiqMizaaj #Pati #PatiPatniAurWoh 👀 @bhumipednekar @ananyapanday @mudassar_as_is@junochopra @abhayrchopra_ @tseries.official.

कार्तिक ने फोटो में सिंपल चैक शर्ट और प्लेन ग्रीनकलर की पैंट पहनी हुई हैं. उनके लुक से साफ है कि ये कहानी एक मीडिल क्लास फैमिली की है. इसके साथ ही उन्होंने मूंछ भी रखी हैं. उनका लुक बहुत ही सिंपल है. वो हाथ बांधकर खड़े हैं.

फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मुख्यभूमिका में हैं. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ स्क्रीन शेयरकरेंगे. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे. निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. फिल्म में संजीव कुमार लीड भूमिका में थे. विद्या सिन्हा और रंजीता कौर भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था.

Advertisement

वहीं कार्तिक की लुका-छिपी की बात करें तो फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में हैं. लक्ष्मण उतेकर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement