पटाखा गर्ल बोलीं- बॉलीवुड में किसी से जलन नहीं, एक्ट्रेस बनकर खुश हूं

सान्या, आमिर खान के साथ "दंगल" में एक छोटे रोल से चर्चा में आई थीं. पटाखा की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने करियर, परिवार और दूसरे तमाम मुद्दों पर आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

Advertisement
पटाखा का एक सीन पटाखा का एक सीन

अनुज कुमार शुक्ला / आरजे आलोक

  • मुंबई ,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी पटाखा इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हो रही है. सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में नजर आई उनके किरदार ने फिल्म रिलीज से पहले ही सबका ध्यान खींचा है. सान्या, आमिर खान के साथ "दंगल" में एक छोटे रोल से चर्चा में आई थीं. पटाखा की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने करियर, फिल्म और तमाम मुद्दों पर आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

Advertisement

दंगल से पटाखा की तुलना और विशाल भारद्वाज के काम को लेकर सान्या ने कहा, "मैं दोनों फिल्मों की तुलना नहीं कर सकती. क्योंकि दोनों अलग तरह की फिल्में हैं. पटाखा के किरदार अलग हैं. मैं रियल लाइफ में भी छुटकी हूं. लेकिन उसकी तरह आदतें नहीं हैं. हाँ दंगल की बबिता जैसी कुछ-कुछ हूं." उन्होंने कहा, "मैं खुशनसीब हूं कि मुझे विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का मौका मिला. वो काफी शांत हैं. हमेशा अच्छे मूड में रहते थे." सान्या ने बताया, "कहानी और किरदार के लिए हम लोगों ने बहुत कुछ किया. अतुल मोंगिया की वर्कशॉप भी हमने की. मुझे विशाल जी की मकबूल बेहद पसंद है."

किस तरह से की तैयारियां

सान्या ने बाताया, "पटाखा की तैयारी के लिए हम रॉसी (राजस्थान के गांव) गए. वहां चरण सिंह जी हैं, जिनकी किताब 'दो बहने' पर यह फिल्म आधारित है. उनके गांव में हम 6 दिन थे, जहां जाकर हमने बहुत कुछ सीखा. लोगों से मिलकर बहुत कुछ जाना अपने किरदार के बारे में."

Advertisement

दंगल के बाद किस तरह का बदलाव हुआ, सवाल पर सान्या ने कहा, "सबकुछ बदल गया. दंगल से पहले काम की तलाश में बहुत भागना पड़ता था. दंगल के बाद काम मिलना शुरू हो गया. आज भी मुझे दंगल के मैसेज आते हैं. मेरी जिदंगी काफी बदल गई है. उस फिल्म से जुड़ने के बाद मैं काफी गर्व महसूस करती हूं."

चीन में दंगल की लोकप्रियता को लेकर सान्या ने बताया, "चीन में बॉलीवुड और आमिर खान के लिए पागलपन बहुत ज्यादा है. मैं और फातिमा दोनों वहां एक फिल्म फेस्टिवल में गए थे. उसके बाद हम उक्रेन गए तो वहां के लोगों ने भी दंगल देखी थी."

अनूप जलोटा संग महेश भट्ट की तुलना पर भड़कीं रिया, दिया ऐसा जवाब

आयुष्मान के साथ अपनी आने वाली फिल्म "बधाई हो" को लेकर सान्या ने कहा, "सच बताऊं तो मेरे माता-पिता से आजकल कम बात हो पाती है. क्योंकि काम की व्यस्तता ज्यादा है. लेकिन मैंने दोनों लोगों को सबसे पहले ट्रेलर भेजा. दोनों बहुत खुश हुए. मैं जो भी कर रही हूं मेरे माता-पिता की ख़ुशी के लिए ही कर रही हूं. उन्हें खुश देखकर मैं खुश होती हैं. मैंने बधाई हो का ट्रेलर आमिर सर को भी दिखाया और वो काफी हंसे. उन्होंने कहा कि अब वो फिल्म देखना चाहते हैं."

Advertisement

BB 12: सुबह बेड पर सबसे पहले ये काम करती हैं जसलीन, आपने किया गौर?

पटाखा के गोबर फाइट सीन को लेकर सान्या ने कहा, "हम लोग काफी खुश थे. विशाल सर ने हम दोनों को पूछा कि गोबर में लड़ाई करनी है या नकली गोबर बना लें. हमने कहा नहीं अब तो असली गोबर में ही करनी पड़ेगी. फिर उन दिनों गर्मी भी बहुत थी और हमने गोबर में जब लड़ाई की तो थोड़ी ठंडी फीलिंग आ रही थी."

BB12: पति से सरप्राइज गिफ्ट पाकर भावुक हुईं दीपिका, लगीं रोने

अपनी लाइफ को लेकर सान्या ने कहा, "मैं अपने काम और लाइफ से खुश हूं. मैं किसी से नहीं जलती. सबके लिए इंडस्ट्री में काम है. कोई जरूरी नहीं की आपको हर फिल्म में काम मिले. बचपन से एक्टर बनना चाहती थी और आज वो लाइफ जी रही हूं." एक सवाल के जवाब में सान्या ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस किरदार में डांस की जरूरत होगी, मैं डांस करूंगी. शायद बधाई हो में आप मुझे डांस करते हुए देखें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement