पार्थ समथान हुए कोरोना पॉजिटिव, विकास गुप्ता ने ट्वीट कर मारा ताना!

इस ट्वीट में भले ही विकास गुप्ता ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने सोचा कि विकास का इशारा पार्थ की तरफ है. हालांकि बाद में विकास ने इसका जवाब भी दिया.

Advertisement
पार्थ समथान-विकास गुप्ता पार्थ समथान-विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

कसौटी जिन्दगी की के अनुराग बासु यानी एक्टर पार्थ समथान ने रविवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया. पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर का खुलासा किया. पार्थ के इस बारे में बात करने के बाद विकास गुप्ता ने ट्वीट किया कि कैसे लोग इस समय लापरवाही कर रहे हैं. विकास ने ट्वीट में कहा कि क्योंकि आप यंग हो इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना वायरस से आपको खतरा नहीं है.

Advertisement

विकास गुप्ता ने लिखा, 'ये बहुत मतलबी बात है कि क्योंकि आप यंग हैं और कोविड से नहीं मरेंगे, तो आप जिन लोगों के साथ काम करते हैं उनकी जिंदगी को खतरे में डालें. आपका घूमना-फिरना कुछ महीनों के लिए इंतजार कर सकता है. #StayHomeStaySafe.'

इस ट्वीट में भले ही विकास गुप्ता ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने सोचा कि विकास का इशारा पार्थ की तरफ है. इस बारे में सफाई देते हुए विकास ने लिखा- वो बेवकूफ ओग जो सोच रहे हैं कि मैं किसी को ताना मार रहा हूं तो बता दूं कि वो गलत हैं. मेरा वो लिखने का मतलब था कि लोगों को ध्यान से रहना चाहिए क्यूंकि इससे दूसरों की जिंदगी बच सकती है. #Covid19isGettingCloser #StayHomeStaySafe

पार्थ संग अपने रिश्ते का खुलासा कर चुके हैं विकास

Advertisement

बता दें कि पार्थ समथान और विकास गुप्ता पहले रिश्ते में रह चुके हैं. इसके बाद पार्थ ने विकास पर केस भी किया था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते दोबारा ठीक हो गए थे. विकास गुप्ता ने पार्थ संग अपने रिश्ते का खुलासा कुछ समय पहले ही किया था. विकास ने बताया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं और उनका रिश्ता पार्थ समथान संग रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने पार्थ पर खुद को टार्चर करने का इल्जाम भी लगाया था और बताया था कि उनके रिश्ते दोबारा खराब हो चुके हैं.

पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की बात करें तो उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस खबर का खुलासा किया. उन्होंने लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मुझे हल्के लक्षण हैं. मेरे करीब रहने वाले सभी लोगों से मेरी दरख्वास्त है कि आप भी अपना टेस्ट करवा लें. मैं सेल्फ क्वारनटीन कर रहा हूं. कृपया अपना ध्यान रखें और सेफ रहें.

बता दें कि पार्थ समथान के सीरियल कसौटी जिंदगी की की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी. इसके लगभग हफ्तेभर में ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए. शो की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पार्थ को कोरोना होने की बात पर रिएक्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement