'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग ने इसलिए हिना खान को बर्थडे पार्टी में नहीं दिया न्यौता

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ समथान ने हाल ही में अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी में उन्होंने हिना खान को न्यौता नहीं दिया था. अब इसके पीछे की वजह पार्थ ने बताई.

Advertisement
हिना खान और पार्थ समथान हिना खान और पार्थ समथान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग का किरदार निभा रहे 'पार्थ समथान' ने 11 मार्च को अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इंवाइट किया. लेकिन पार्टी से शो का एक महत्वपूर्ण चेहरा नदारद रहा, वो थीं हिना खान. हालांकि, एरिका फर्नांडिस, पूजा बनर्जी और शुभवी चोकसी जैसे कलाकार पार्टी में नजर आए. अब एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने हिना खान को पार्टी में न बुलाने की वजह का खुलासा किया.

Advertisement

बता दें कि हिना खान शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं और एरिका प्रेरणा का. पार्थ ने कहा, "मैं अपने जन्मदिन पर अपने करीबी दोस्तों और उन लोगों के साथ मनाना पसंद करता हूं, जिनके साथ मैं बेहद करीब से काम कर रहा हूं. मैंने आखिरी समय में पार्टी की योजना बनाई थी. मैं शायद ही कभी किसी पार्टी की मेजबानी करता हूं और अगर मैं करता हूं तो मुझे 200 से ज्यादा लोग पसंद नहीं हैं.''

एरिका फर्नांडिस को इंवाइट करने पर, पार्थ ने कहा, "मैं एरिका को लंबे समय से जानता हूं क्योंकि हम पहले दिन से ही शो में काम कर रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और इसीलिए मैंने उसे फोन किया. दूसरी तरफ, हिना और मेरे बीच बहुत ही प्रोफेशनल रिश्ता है. मैं शायद ही उसे जानता हूं. हम बस लगभग एक महीने से शूटिंग कर रहे हैं. मेरे पास उसका नंबर भी नहीं है. हम एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं, एक साथ काम करते हैं."

Advertisement

बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि एरिका फर्नांडिस और हिना खान दोनों के बीच कोल्ड वॉर है. हालांकि, दोनों ने रिपोर्टों को गलत बताया और कहा है कि वे प्रोफेशनल रिलेशन शेयर करती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों पार्थ-हिना-एरिका के बीच के रिश्तों में कितना बदलाव आता है.

यह भी माना जा सकता है कि हिना खान को पार्टी में नहीं बुलाने की वजह का खुलासा करने के बाद अब कोल्ड वॉर जैसी चर्चाओं पर विराम लग जाए.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement