सिद्धार्थ ने छोड़ी 'जबरिया जोड़ी,' सामने आया परिणीति का रिएक्शन

फिल्म जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ की कास्टिंग को लेकर ट्विटर पर फैली एक तथ्यहीन खबर पर फिल्म की को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने रोचक जवाब दिया है.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा कि फिल्म जबरिया जोड़ी साल 2019 में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक अफवाह फैल गई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फिल्म का हिस्सा नहीं है. फिल्म की को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने भी इसका रोचक जवाब दिया.

अहमदाबाद टाइम्स के ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा अब जबरिया जोड़ी का हिस्सा नहीं हैं. वे परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म में काम करने वाले थे. इस ट्वीट पर एक्ट्रेस परिणीति ने एक ट्वीट किया और इस खबर को झूठा करार दिया.

Advertisement

परिणीति ने कहा- अरे नहीं. तो फिर वो शख्स कौन है जो सिद्धार्थ की तरह पोज कर रहा है. मुझे उनके साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था. इसके बाद उन्होंने एकता और सिद्धार्थ को टैग कर के आगे लिखा- क्या ये कोई के सीरियल ट्विस्ट है जिसके बारे में मुझे पता नहीं है.

इसपर फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा- चेहरे बदल जाते हैं प्रिये, रुकिए और देखिए आगे क्या होता है फ्रीज होने के बाद. फिल्म की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. पहले फिल्म का नाम शूटगन शादी रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement