निक के दोस्त ने परिणीति संग किया फ्लर्ट, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

केसरी के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और मैरिज के बारे में बातें कीं.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा संग प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस परिणीति चोपड़ा संग प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

परिणीति चोपड़ा केसरी फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है. परिणीति चोपड़ा भी प्रोमोशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. हाल ही में वे अक्षय कुमार के साथ एक चैट शो में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप पर भी बातें कीं.

परिणीति से पूछा गया कि प्रियंका-निक की शादी में क्या निक के किसी दोस्त ने उनके साथ फ्लर्टिंग तो नहीं की. परिणीति ने जवाब में कहा- लाइन तो मारा, पर मैंने लाइन दी नहीं. बॉलीवुड में हो रही शादियों का हवाला देते हुए उनसे पूछा गया कि वे कब शादी करने जा रही हैं. परिणीति ने जवाब में कहा- तो उससे मेरा क्या लेना देना यार? वो करें जो करना है उनको. मेरा अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. मैं तभी शादी करूंगी जब मैं इसके लिए तैयार हो जाऊंगी. और अभी ये समय नहीं आया है.

Advertisement

जब परिणीति से पूछा गया क्या वे अपनी बहन प्रियंका से प्रभावित नहीं हुई हैं? इस पर परिणीति ने हंसते हुए कहा- उसने खुद 36 साल में शादी की है. उसने जैसे बड़ी जल्दी कर ली. मेरे पास अभी 6 साल है. वैसे भी मेरे घर वाले काफी कूल हैं. वे मुझे कभी शादी के लिए फोर्स नहीं करेंगे जबतक की मैं खुद इसके लिए तैयार नहीं हो जाती. मेरी फैमिली में प्रियंका से भी उम्र में बड़ी बहन है जिन्होंने अभी शादी नहीं की है. मेरे 14 कजिन हैं जिनमें से अब तक केवल 2 ही शादीशुदा हैं. और लगभग सभी 30 के आसपास हैं.

केसरी फिल्म की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. ये मूवी, 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement