तीसरी बार बदली रिलीज डेट, कब आएगी सिद्धार्थ-परिणीति की फिल्म जबरिया जोड़ी?

तरण आदर्श ने जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की जानकारी दी. अब ये फिल्म 9 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म के नए पोस्टर में सिद्धार्थ और परिणीति एक पीले रंग की जीप पर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
जबरिया जोड़ी का पोस्टर जबरिया जोड़ी का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज पर संकट के बादल छाए नजर आ रहे हैं. जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे खिसका दिया गया है. यह तीसरी बार है जब फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है.

तरण आदर्श ने जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की जानकारी दी. अब ये फिल्म 9 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म के नए पोस्टर में सिद्धार्थ और परिणीति एक पीले रंग की जीप पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में बंदूक है. वहीं जीप में पीछे कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी सबसे पहले 17 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को 12 जुलाई के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. इत्तेफाक ऐसा रहा कि इस बार फिल्म का टकराव ऋतिक रोशन की सुपर 30 से हो रहा था. ऋतिक की फिल्म के क्लैश से बचने के लिए जबरिया जोड़ी के निर्देशक ने रिलीज डेट को दोबारा 2 अगस्त के दिन शिफ्ट कर दिया.

मगर एक बार फिर फिल्म की डेट को 2 अगस्त से आगे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दिया गया है. अब देखना होगा फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होती है या फिर इस बार भी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाएगा.

जबरिया जोड़ी की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. पहले फिल्म का टाइटल शॉटगन शादी था जिसे बाद में बदल कर जबरिया जोड़ी कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement