पहली बार इस सुपरस्टार के साथ दिखेंगी परिणीति, फ‍िल्म है 'केसर'

सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी रही फिल्म अब आगे बढ़ती दिख रही है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को बोर्ड पर लाए जाने की योजना है. ये फिल्म महाराष्ट्र के सतारा में शूट होगी.

Advertisement
अक्षय कुमार और परि‍णीति चोपड़ा अक्षय कुमार और परि‍णीति चोपड़ा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

वर्ष 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर लंबे समय से फिल्म बनाने की योजना है. इस पर अजय देवगन और करण जौहर दोनों फिल्म बनाना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल करण की फिल्म के बारे में अपडेट है.

डिंपल के वीडियो पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर्स ने बताया सनी देओल का 'रिश्तेदार'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को बोर्ड पर लाया जा रहा है. वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म को सलमान खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का नाम भी 'केसर' तय बताया जा रहा है. यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर ही आधारित होगी. अक्षय कुमार इसमें हवलदार इशर सिंह के रोल में होंगे, जो 1897 में हुए सारागढ़ी की लड़ाई के दौरान 21 सिख फौजियों के कमांडर थे. परिणीति का किरदार भी दमदार होगा. वे स्क्रिप्ट पढ़ चुकी हैं और उन्होंने इसमें रुचि दिखाई है. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र के सतारा जिले में होगी. वही पर सेट बनाया जाएगा. फिलहाल अक्षय कुमार की डेट्स का इंतजार किया जा रहा है. यह फिल्म आपको साल 2018 में देखने मिलेगी.

Advertisement

तो इस बात पर छिड़ी है सलमान-अजय के बीच 'बैटल'

उधर, परिणीति चोपड़ा दिवाली पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म गोलमाल अगेन के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं अक्षय कुमार भी अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हैं. वे स्पोर्ट्स ड्रामा गोल्ड में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस मौनी राय भी होंगी. अक्षय के पास दूसरी फिल्में भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement