पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद से ही देश भर में गमगीन माहौल है लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने हाल ही में पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की थी.
दरअसल पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के दौरान राहुल गांधी अपने फोन में देखते हुए नजर आ रहे हैं. परेश द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने उनकी आलोचना की और इसे एजेंडा से प्रभावित पोस्ट बताया. कई लोगों ने ये भी लिखा कि देश में इस समय राजनीति से ऊपर उठकर एक राष्ट्र के तौर पर एकता की जरुरत है. इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता ने भी परेश के इस ट्वीट पर जवाब दिया है. उन्होंने परेश की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ये व्यर्थता की राजनीति है.
सोनू निगम ने इस हमले पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि सेक्युलर लोगों को इस बात पर शोक नहीं मनाना चाहिए. इसके अलावा जावेद अख्तर और शबाना आजमी अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुके हैं. उरी एक्टर मोहित रैना ने पाकिस्तान के साथ कल्चरल संबंधों को खत्म करने की बात भी कही थी.
aajtak.in