पारस ने हटाया Ex गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू, कलाई पर बनवाई बिग बॉस की आंख

पारस के आकांक्षा के नाम की जगह नया टैटू बनवाया है. पारस ने टैटू बनवाते वक्त का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जहां आकांक्षा का नाम लिखा था उसे हटवाकर पारस ने बड़ी सी आंख बनवाई है. जो बिग बॉस की आंख की ही तरह है.

Advertisement
पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा लंबे वक्त से एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवाना चाहते थे. पहले तो वे बिग बॉस हाउस में थे. शो से निकलने के बाद वे बिजी हो गए थे. फिर लॉकडाउन लग गया था. अब जाकर आखिरकार पारस छाबड़ा ने आकांक्षा का टैटू अपने हाथ से हटवा दिया है.

पारस ने हटवाया एक्स गर्लफ्रेंड का टैटू

Advertisement

पारस के आकांक्षा के नाम की जगह अब बिग बॉस की आंख बनवाई है. पारस ने टैटू बनवाते वक्त का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जहां आकांक्षा का नाम लिखा था उसे हटवाकर पारस ने बड़ी सी आंख बनवाई है. जो बिग बॉस की आंख की ही तरह है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा- बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी. पारस का ये टैटू काफी यूनीक है. फैंस को एक्टर का ये नया टैटू काफी पसंद आ रहा है.

पारस और आकांक्षा पहले रिलेशनशिप में थे. लेकिन धीरे धीरे उनका रिश्ता तनाव से गुजरने लगा. बिग बॉस में जाने से पहले भी पारस और आकांक्षा के रिश्ते में मनमुटाव चल रहा था. लेकिन पारस शो पर जाने से पहले ब्रेकअप नहीं करना चाहते थे. बाद में घर में उनकी माहिरा शर्मा से नजदीकियां बढ़ने लगीं और पारस ने आकांक्षा के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद से पारस और आकांक्षा का रिश्ता खराब होने लगा.

Advertisement

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

आकांक्षा ने पारस से सभी रिश्ते तोड़ लिए. आकांक्षा के हाथ पर भी पारस के नाम का टैटू बना था. जिसे आकांक्षा ने हटवा दिया था. शो से निकलने के बाद भी पारस और आकांक्षा ने अपने रिश्ते को एक और मौका ना देते हुए जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया. पारस के इन दिनों माहिरा संग रिलेशन में होने की खबरें हैं. लेकिन दोनों अक्सर इस बात से इंकार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement