सीक्रेट रूम से बिग बॉस हाउस में लौटे पारस छाबड़ा, घरवालों की खोलेंगे पोल

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. पारस छाबड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में जाने वाले हैं.

Advertisement
पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

बिग बॉस 13 में हर एपिसोड के साथ कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. पारस छाबड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में जाने वाले हैं.

घरवालों की पोल खोलेंगे पारस छाबड़ा

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अचानक से पारस के बिग बॉस हाउस में लौटने से जहां कई घरवाले खुश होंगे. वहीं कईयों के चेहरे पर टेंशन दिखेगी. जैसे ही पारस घर में आते हैं माहिरा शर्मा खुशी के मारे झूम उठती हैं और उनके गले लगती हैं. बिग बॉस में लौटते ही पारस ने अपना गेम शुरू कर दिया है.

Advertisement

पारस ने लगाई अरहान-विशाल की क्लास

पारस एक-एक कर सभी घरवालों को बेपर्दा करेंगे. प्रोमो वीडियो में पारस विशाल आदित्य सिंह पर भड़ास निकालते दिख रहे हैं. पारस ने विशाल को कहा- तू मेरे पास मत आ, पता नहीं तू कब पीछ से छुरा घोंप दे. माहिरा को किस-हग करने पर भी पारस ने विशाल की क्लास लगाई. पारस ने घरवालों से कहा कि यहां पर कोई किसी का सगा नहीं है. पारस ने अरहान से रश्मि पर दिए विवादित बयान के बारे में भी पूछा.

अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला

पारस ने अरहान से कहा- तूं क्या बोल रहा था कि रश्मि का बैंक अकाउंट जीरो हो गया था. वो रोड पर आ गई थी. आज जो यहां हो इनकी वजह से हो. ये जानकर रश्मि देसाई शॉक्ड हो जाती हैं. बिग बॉस के इस प्रोमो को देखकर साफ अंदाजा लगता है कि पारस के आने से घर का माहौल एक बार फिर से गरमाने वाला है. बता दें, सिद्धार्थ की मुख्य घर में एंट्री नहीं हुई है. रिपोर्ट्स है कि सिद्धार्थ का अस्पताल में टाइफाइड का इलाज चल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement