वेब सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से लोकप्रिय हुए पंकज त्रिपाठी अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म 83 में पंकज त्रिपाठी मैनेजर मान सिंह का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी बाइक चलाते हुए एक हादसे का शिकार हो गए. एक्सिडेंट में पंकज की पसलियों में गंभीर चोट आई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 83 में शूटिंग खत्म करने के बाद फैमिली के साथ स्कॉटलैंड में हॉलिडे प्लान किया था. वेकेशन पर जाने से एक दिन पहले ही पंकज एक्सिडेंट के शिकार हो गए. पंकज के शॉल्डर पर चोट आई, जिसके लिए उन्होंने दवाई भी ली. लेकिन फैमिली के साथ स्कॉटलैंड जानें की खुशी में पंकज ने अपनी चोट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वेकेशन पर जाने के बाद पंकज को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई. तबीयत बिगड़ने पर जब पंकज ने डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्हें पता चला कि उनकी तीन पसलियां फ्रैक्चर हो चुकी हैं.
चोट के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा, 'मैं अपनी सेहत का ख्याल रख रहा हूं. मैं वेट लिफ्टिंग नहीं कर रहा हूं. चलने फिरने में भी काफा एहतियात कर रहा हूं, ताकि पसलियों पर ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़े. मैं अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख रहा हूं.'
पंकज ने आगे बताया, 'शूटिंग सेट पर भी फिल्म के क्रू मेंबर मेरा बहुत ख्याल रख रहे हैं. कोई मुझे ऐसे सीन करने को नहीं दे रहा है, जिसमें कोई फिजिकल स्ट्रेस का इस्तेमाल होना है. रणवीर भी मेरी सेहत का बहुत ख्याल रख रहे हैं और दूर से ही मुझसे बात करते हैं, ताकि मुझे चोट ना पहुंचे. सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट भी बुलाया गया है, जो मेरी चोट को जल्दी ठीक करने में मदद कर रहा है.'
मिड डे को दिए इंटरव्यू में पंकज ने बताया, 'रणवीर और फिल्म 83 की पूरी कास्ट ने मुझे गले लगाना छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके ऐसा करने से मेरी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.'
साल 1983 में वर्ल्ड कप में इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा, 'वर्ल्ड कप के समय मैं 8 या 9 साल का था. लेकिन मैंने अखबारों में भारत की जीत के बारे में पढ़ा है. ये काफी इंस्पाइरिंग स्टोरी है. इस फिल्म का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है.'
बता दें कि फिल्म 83 को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में कपिल देव का मुख्य किरदार रणवीर सिंह प्ले कर रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.
aajtak.in