बाइक चलाते वक्त टूटी पंकज त्रिपाठी की तीन पसलियां, फिर भी लगातार कर रहे शूटिंग

पंकज के अलावा हाल ही में विकी कौशल भी शूट पर घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने भी दो फिल्मों की शूटिंग को जारी रखा था.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

रणवीर सिंह की फिल्म 83 की शूटिंग के लिए मशहूर एक्टर्स का काफिला इंग्लैंड पहुंचा हुआ है. हाल ही में रणवीर इंग्लैंड में इंडिया टुडे के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे. मिर्जापुर से सुर्खियों में आए एक्टर पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और वे इस फिल्म में टीम मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि पंकज इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वे फिल्म की शूटिंग को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन रवाना होने से पहले फिल्म की कास्ट के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था. इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाइक चलाते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उनकी पसलियों में चोट आई थी. पंकज ने उस दौरान अपनी चोट पर ध्यान नहीं दिया लेकिन शूटिंग शुरु होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें पसलियों में तेज दर्द की शिकायत होने लगी. हालांकि इसके बावजूद वे लंदन पहुंचे हैं और अपने शेड्यूल के हिसाब से ही शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले विकी कौशल भी अपनी हॉरर फिल्म भूत की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. डॉक्टर्स से मिली बेडरेस्ट की सलाह के बावजूद विकी ने अपनी फिल्म भूत और उधम सिंह की शूटिंग को रोका नहीं है. विकी ने उधम सिंह की शूटिंग पूरी कर ली है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह, मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका साकिब सलीम, सुनील गावस्कर के रोल में ताहिर भसीन, यशपाल शर्मा के रोल में जतिन सरना जैसे सितारे नज़र आएंगे. इस फिल्म में रणवीर की रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण उनकी रील लाइफ पत्नी का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म को रणवीर के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement