OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही है पाकिस्तानी 'चुड़ैल्स', ऐसी है सीरीज की कहानी

वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ को लेकर आजतक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीमरा, यासरा और मेहर की तिकड़ी से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इस वेब सीरीज में खास क्या है.

Advertisement
चुड़ैल्स पोस्टर चुड़ैल्स पोस्टर

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

एक तरफ जहां सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन कोई न कोई टेंशन बनी रहती है तो वहीं पाकिस्तानी वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ के बहाने भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच एक पॉजीटिव एनर्जी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. ये वेब सीरीज इसी महीने 11 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है. वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ को लेकर आजतक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीमरा, यासरा और मेहर की तिकड़ी से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इस वेब सीरीज में खास क्या है.

Advertisement

वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ चार महिलाओं की कहानी है. इनमें एक वकील, एक वेडिंग प्लानर, एक बॉक्सर और एक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट चुकी महिला है. ये चारों महिलाएं मिलकर कराची में एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलती हैं और फिर बुर्का पहनकर ये महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लिप्त बेवफा मर्दों के खिलाफ हल्ला बोल देती हैं.

सवाल – निमरा वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ में आपका किरदार क्या है?

निमरा बूचा – मैं इस वेब सीरीज में बतूल चुड़ैल का किरदार निभा रही हूं और जैसा कि आप ट्रेलर में देख चुके हैं कि मैं एक कातिल हूं तो बस आप दुआ कीजिए मैं इस किरदार को असल जिंदगी में अपनाऊं नहीं. (हंसते हुए)

सवाल – यासरा, मैंने आपका इंडिया में एक सीरीयल देखा था ‘’मन के मोती’’ जिसमें आप एक सिंपल किरदार में थीं और अब आप एकदम अलग तरह के बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं, तो क्या कहना चाहेंगी आप?

Advertisement

यासरा रिज़वी – जी बिलकुल सही कहा आपने, सीरियल ‘’मन के मोती’’ में जिस तरह का किरदार मेरा था, ये किरदार उससे काफी अलग और बोल्ड टाइप का है, दरअसल जब आप टीवी को ध्यान रखकर कुछ बनाते हैं तो उसमें काफी सारी बंदिशें होती हैं, क्योंकि टीवी पर जब कुछ आता है तो पूरी फैमिली साथ में बैठकर उसे देखती है लेकिन ‘चुड़ैल्स’ में जो मेरा किरदार है वो एक रियल किरदार से प्रेरित है तो वाकई मुझे ये किरदार निभाने में काफी मजा आया.

सवाल – मेहर, हमने देखा कि इस वेब सीरीज में आप एक बॉक्सर का किरदार निभा रही हैं, इसके अलावा अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?

मेहर बानो – वाकई इस वेब सीरीज में मैंने पिटाईयां भी बहुत की हैं और चोटें और जख्म भी बहुत खाए हैं, लेकिन इन सबके बावजूद मुझे मजा बहुत आया, तो मुझे लगता है कि ये कैरेक्टर मेरी पर्सनालिटी के काफी करीब है, इसलिए मेरे लिए इस कैरेक्टर में ढलना काफी आसान रहा, हां लेकिन बॉक्सिंग सीखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी.

सवाल – क्या आपको लगता है कि OTT प्लेटफॉर्म के आने से दुनिया सिमट गई है और क्या इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है?

Advertisement

निमरा बूचा – जी बिलकुल, एक जमाना था जब एक-दूसरे के मुल्क में जाने के लिए वीजा मिलने का इंतजार होता है और कभी-कभी वीजा कैंसल भी हो जाता है, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म ने हम कलाकारों को उस तरह की परेशानियों से बचाया है, मतलब पड़ोसी मुल्क को अपना कंटेंट दिखाने के लिए भी आपको पूरी दुनिया से होकर गुजरना पड़ता था, तो उस परेशानी को डिजिटल दुनिया ने खत्म कर दिया है और वाकई OTT प्लेटफॉर्म हमारे लिए एक तोहफे की तरह है जिसके जरिए हम आजादी से एक दूसरे का काम देख सकते हैं और एक दूसरे से कुछ सीख सकते हैं.

यासरा रिजवी – मैं भी OTT प्लेटफॉर्म को कलाकारों के लिए तोहफा मानती हूं क्योंकि अगर आप देखें तो भारत-पाकिस्तान का कल्चर काफी मिलता जुलता है, दूसरा इसके जरिए दोनों देश के लोगों को एक दूसरे की ज़ुबान समझने में मदद मिलेगी, और तीसरा दोनों मुल्क के लोगों को कंटेंट के मामले में विविधता भी मिलेगी और चौथी और सबसे अहम बात ये है कि अगर हम एक-दूसरे का कंटेंट देख पाएंगे तो उससे दोनों मुल्क के लोगों में एक दूसरे के लिए संवेदना और सहानुभूति पैदा होगी जिससे कहीं ना कहीं सियासी स्तर पर भी चीजें आसान होंगी.

Advertisement

सवाल – आप तीनों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का कौन-कौन सा कंटेंट देखा है और क्या बतौर कलाकार आपने उन कंटेंट से कुछ सीखा भी है?

मेहर बानो – मैं तो हिंदी फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हूं क्योंकि हम हिंदी आसानी से समझ सकते हैं और दोनों देशों की कहानियां भी काफी मिलती-जुलती हैं, तो हम लोग हमेशा से बॉलीवुड कंटेंट से काफी प्रभावित रहे हैं.

यासरा रिज़वी – हम तो बॉलीवुड फिल्मों से इतने ज्यादा इंस्पायर्ड हैं कि हमारे यहां तो शादियों पर गाने भी हिंदी फिल्मों के ही बजते हैं, फिर चाहे मेहंदी की रस्म हो या शादी का डांस हो. जब हम अपने फेवरेट कलाकारों की बात करते हैं तो हम सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों की बात नहीं करते हैं बल्कि हम सबसे ज्यादा हिंदी कलाकारों को बात करते हैं.

ED दफ्तर पहुंची रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS

सवाल – आप लोगों ने कभी हिंदी सीरियल देखें हैं क्योंकि हमारे यहां भी चुड़ैलें होती हैं, डायन होती हैं और नागिनें होती हैं?

यासरा रिज़वी – हाय! आपकी ‘नागिन’ ने तो हमारे मुल्क में इतने सीरियलों को डसा कि बेचारा कोई TRP ही नहीं उठा पा रहा था, जब नागिन सीरियल लगा हुआ था.

मुंबई की बार‍िश देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- 'कुछ तो इनकी भी चाहत होगी'

Advertisement

निमरा बूचा – आपके ड्रामों को देखकर हमारे यहां भी काफी कोशिशें हुई उन्हें फॉलो करने की लेकिन हम लोग वैसा कर नहीं पाए और मेरी मां जो हैं वो इंडियन सीरियल्स को बड़े शौक से देखती हैं और हिंदी सीरियल उन्हें बहुत पसंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement