मीशा ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप, जैम सेशन का वीडियो लीक

पाकिस्तानी सिंगर अली जफर पर मॉडल और सिंगर मीशा साफी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अन्य महिलाओं ने भी उन पर आरोप लगाए. अब मीशा और अली का एक नया वीडियो लीक हुआ है, जिसमें अली द्वारा मीशा को परेशान करने की बात सामने आई है. दूसरी ओर अली ने मीशा के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही और उनसे 6 करोड़ का हर्जाना मांगा है.

Advertisement
अली जफर और मीशा साफी अली जफर और मीशा साफी

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

पाकिस्तानी सिंगर अली जफर पर मॉडल और सिंगर मीशा साफी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अन्य महिलाओं ने भी उन पर आरोप लगाए. अब मीशा और अली का एक नया वीडियो लीक हुआ है. जो जैम सेशन का है. इसी दौरान अली द्वारा प्रताडि़त करने की बात मीशा ने कही थी. दूसरी ओर अली ने मीशा के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही और उनसे 6 करोड़ का हर्जाना मांगा है.

Advertisement

मीशा का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह जैमिंग सेशन का है. मीशा ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे एक कंसर्ट के लिए बुक किया गया था. मैं लाहौर में अपने बैंड के लिए जैमिंग कर रही थी. आयोजकों ने जिद की कि अली मेरे संपर्क में आने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे एक परेशानी या दीवा के रूप में देखा जा रहा था. मुझे ऐसा महसूस करने वाले मिले थे. मुझसे जैम के लिए कहा गया. इसी दौरान यह सब हुआ. '

जैम सेशन का वीड‍ियो

जबरन 'किस' करने की कोश‍िश की, अली जफर पर कई महिलाओं ने लगाए आरोप

अली ने यौन शोषण के इन आरोपों को खारिज करने के बाद अली को कानूनी नोटिस भेजकर मोटे हर्जाने की मांग की है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अली का कहना है कि यदि मीशा अपने झूठे आरोपों के लिए मांगी नहीं मांगती तो उन्हें मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा के अनसुार 6 करोड रुपये) अदा करने होंगे.

Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

रिपोर्ट में आगे बताया है कि अगर मीशा ने जफर के नाम पर किए ट्वीट नहीं हटाए और उन्होंने 2 सप्ताह में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. दूसरी ओर जब मीशा के वकील अहमद पंसोटा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट को जफर की कोई कानूनी सूचना नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement