पाकि‍स्तान में रैंप पर स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर क्यों चली 'दुल्हन', PHOTOS

शादियों के सीजन में इन दिनों जहां शादी के लहंगे और रोशनी में नहाई सजावट आस पास देखने को मिल रही है.

Advertisement
Fashion week Fashion week

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

शादियों के सीजन में इन दिनों जहां शादी के लहंगे और रोशनी में नहाई सजावट आस पास देखने को मिल रही है. वहीं पाकिस्तान में इस मैरिज सीजन के मौके पर एक फैशन शो 'हम ब्राइडल कोत्योर' वीक के दौरान चाइल्ड मैरिज पर आवज उठाई.

रैंप पर जहां ब्राइडल पोशाक में मॉडल वॉक कर रहीं थीं, उन्हीं के बीच स्कूल की यूनीफॉर्म पहने एक छोटी सी लड़की भी रैंप पर दिखीं. खास बात यह थी कि स्कूल की ड्रेस में रैंप पर आईं इस बच्ची ने ज्वैलरी भी ठीक वैसे ही पहनी थी जैसे एक दुल्हन पहनती हैं. पीठ पर स्कूल बैग लेकर नजर आईं इन लड़कियों ने छोटी उम्र में शादी के साथ एजुकेशन पर जोर दिया.

Advertisement

शो पर इस कलेक्शन को पाकिस्तान के जाने माने डिजाइन अली जिशान ने शो केस किया. चाइल्ड मैरिज के खि‍लाफ आवाज उठाने का ये अंदाज डिजाइनर का वाकई काबिल ए तारीफ है. अपने फैशन कलेक्शन के जरिए चाइल्ड मैरिज के खि‍लाफ मुहीम के तहत, हाथों में मेंहदी लगाए स्कूली गर्ल  इस शो में बतौर शो स्टॉपर रैंप पर उतरी. इस समारोह का आयोजन यूएन वुमन पाकिस्तान ने किया था. इस मुद्दे को उठाते हुए यूएन एजेंसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि सभी मिलकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएं, जिससे जल्द इस मुद्दे को पाकिस्तान की संसद में उठाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement