कालेधन को लेकर फवाद खान, मवारा होकेन और कई पाक स्टार्स की हेराफेरी आई सामने

स्टिंग ऑपरेशन में सामने आई पाकिस्तानी कलाकारों की कालेधन को लेकर काली करतूत. जानें कैसे भारत सरकार को चूना लगाने की फिराक में थे पाक कलाकार? 

Advertisement
फवाद खान और मावरा होकेन फवाद खान और मावरा होकेन

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

फवाद खान, मावरा होकेन से लेकर शफाकत अमानत अली जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों का नाम देश में कालेधन के लेन देन में समाने आया है.

हाल ही में चैनल 'न्यूज 18 इंडिया' द्वारा किए गए स्‍टिंग ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी एक्टर्स की काला धन से शोहरत हासिल करने की मंशा का पर्दाफाश हुआ है.

चैनल द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ है कि किस तरह ज्यादा तर पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में शादियों में ठुमके लगाने के लिए दी जा रही फीस की डिमांड ब्लैक में कर रहे हैं. इस स्टिंग के जरिए ये बात सामने आई कि पाकिस्तान और भारत में जवां दिलों के चहेते स्टार कहे जाने वाले फवाद खान ने चंद घंटों के लिए भारत में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 50 लाख की डिमांड की और इस राशी की 25 फीसदी पेमेंट ब्लैक में करने की शर्त रखी और कहा गया कि बाकी की राशी फवाद के यूईए वाले अकाउंट में जमा करवा दी जाए. पेमैंट को लेकर हुई ये सारी बातचीत का खूलासा फवाद खान के एजेंट के जरिए सामने आया है. यह स्टिंग ना सिर्फ फवाद खान के एजेंट पर किया गया बल्कि पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के एजेंट ने भी ब्लैक मनी के जरिए ही पेमेंट करने को कहा. स्टिंग ऑपरेशन में बताया गया कि कैसे ए‍क शादी समारोह में शामिल होने के लिए मवारा होकेन के एजेंट द्वारा भी 50 लाख रुपये की डिमांड रखी गई लेकिन उन्होंने ये शर्त रखी कि महज 5 लाख रुपये ही मावरा के भारत में मौजूद अकांउट में ट्रांसफर किए जाएं और बाकी 45 लाख उनके ऑस्ट्रेलिया के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिएजांए. ताकी भारत सरकार के सामने पेमेंट के सिर्फ 5 लाख रुपये ही सामने आएं और टैक्स से आसानी से बचा जा सके.

Advertisement

ना सिर्फ फवाद और मावरा बल्कि बिपाशा बसु के साथ फिल्म में काम कर चुके पाकि‍स्तानी एक्टर इमरान अब्बास से चैनल ने डायरेक्ट बात की. उन्हें भी जब ए‍क शादी में शामिल होने का ऑफर दिया गया तो उन्होंने इस अपीयरेंस की फीस के लिए भारत में शि‍व शंकर नाम के शख्स से बात करने को कहा. चैनल की टीम इस शख्स से मिली और शि‍व शंकर ने यह साफतौर से कहा कि एग्रीमेंट में फीस के केवल 2-3 लाख रुपये ही दिखाई जाएगी . इस बातचीत के दो दिन बाद इमरान के मैनेजर ने एग्रीमेंट की कॉपी भी भेज दी जिसमें ये साफ लिखा गया था कि एग्रीमेंट की कॉपी में 35 लाख की फीस में से महज 3 लाख रुपये ही दिखाए जाएंगे.

इस तरह चैनल के इस स्टिंग ऑपरेशन में इन पाकिस्तानी कलाकारों के अलावा राहत फतेह अली खान तक, शफकत अमानत अली जैसे दिग्गज सिंगर्स भी ब्लैक मनी के  खेल में बेनकाब हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement