Pailwaan teaser: पहलवान बने सुदीप, 'सुल्तान' सलमान खान ने ऐसे की तारीफ

Pailwaan teaser release कन्नड़ मूवी पैलवान का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में सुपरस्टार किच्चा पहलवान के दमदार रोल में नजर आएंगे. सलमान खान ने एक्टर और टीजर की तारीफ की है.

Advertisement
Pailwaan का पोस्टर Pailwaan का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

Pailwaan teaser release कन्नड़ मूवी "पैलवान" का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को यूट्यूब पर अब तक 1,630,810 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. किच्चा सुदीप स्टारर मूवी को कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे. रेसलिंग बेस्ड फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. टीजर इंटरनेट पर वायरल है. 

Advertisement

सुदीप की फिल्म के टीजर ने दबंग सलमान खान को भी इंप्रेस किया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''किच्चा सुदीप, हमने जो शुरू किया था उसे तुम दूसरे लेवल पर लेकर गए हो. ऑल द  बेस्ट और पैलवान को बहुत बधाई.'' पैलवान का टीजर देखकर सलमान खान के फैंस के जहन में सुल्तान की यादें ताजा हो गईं. सुल्तान में सलमान खान ने पहलवान की भूमिका निभाई थी.

नीचे देखें सुदीप की फिल्म का टीजर.

बता दें कि सलमान खान की मूवी सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म में एक्टर के अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं. कुछ लोगों का कहना है कि "पैलवान" सलमान की मूवी सुल्तान से इंस्पायर है. फिल्म Hebbuli की सफलता के बाद किच्चा सुदीप और कृष्णा की जोड़ी फिर से बड़ी हिट देने के लिए तैयार है.

Advertisement

रेसलर के रोल में सुदीप का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी. एक्शन पैक्ड मूवी को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. पैलवान में किच्चा सुदीप-सुनील शेट्टी के अलावा, आकांक्षा सिंह, सुशांत सिंह, कबीर दुहान सिंह दिखेंगे. इस मूवी से सुनील शेट्टी सैंडलवुड यानि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement