'Padmavati' पर PM चुप क्यों', शॉटगन ने दोस्त बिग बी से भी पूछा सवाल

पद्मावती विवाद पर पीएम मोदी और एक्टर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर एक्टर-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने खड़ा किया सवाल.

Advertisement
पद्मावती और पीएम मोदी पद्मावती और पीएम मोदी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती साल का सबसे बड़ा मुद्दा या यूं कहें कि अब एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका हैं. इसलिए अब एक्टर-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'पद्मावती' के विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर सवाल उठाया है.

राजपूत 'बाहुबली' से संगठनों ने कहा- पद्मावती का विरोध करें, फिर ये हुआ

शत्रुघन ने बुधवार को ट्वीट किया, 'चूंकि पद्मावती एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है, लोग पूछ रहे हैं कि महान एक्टरअमिताभ बच्चन, सबसे बहुमुखी एक्टर आमिर खान और सबसे फेमस एक्टर शाहरुख खान की इस पर कोई कमेंट क्यों नहीं किया है? और हमारे सूचना प्रसारण मंत्री और हमारे सबसे पीईडब्ल्यू के अनुसार पॉपुलर माननीय प्रधानमंत्री (-अमेरिकन थिंक टैंक पीईडब्ल्यू पोल) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.

Advertisement

पद्मावती पर सियासी सूरमाओं ने खींचीं तलवारें, सेंसर बोर्ड का फिर क्या काम?

उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के हितों और राजपूतों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ही इस विवाद के बारे में बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, मुझे महान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के बोलने के बाद ही पद्मावती के मुद्दे पर बात करनी चाहिए. मैं फिल्मकारों के हितों के साथ ही महान राजपूतों की संवेदनशीलता, वीरता, वफादारी को ध्यान में रखकर ही बोलूंगा.'

क्या पद्मावती राष्ट्रमाता? योगी ने कहा- अगर धमकी देने वाले गलत तो भंसाली पर भी हो कार्रवाई

पद्मावती विवाद पर गर्माए सियासी माहौल और मिल रही धमकियों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से शायद दीपिका भी खासी नाराज हैं. उन्होंने हाल में ही में पीएम मोदी के एक इवेंट में शामिल होने के फैसले को अब ठुकरा दिया है. जानें क्या है पूरा मामला:

Advertisement

पद्मावती पर बवाल से नाराज हैं दीपिका पादुकोण? PM मोदी के इवेंट में जाने से मना किया

पद्मावती पर चल रहे विरोध के बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खुद को Global Entrepreneurship Summit (GES) से अलग कर लिया है. 28 नवंबर से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका शामिल होने वाली हैं. इस बारे में तेलंगाना सरकार के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दीपिका ने इवेंट में आने से मना कर दिया है. दीपिका 29 नवंबर को यहां एक सेशन Hollywood to Nollywood to Bollywood: The Path to Moviemakin में बोलने वाली थीं.

Padmavati: सिर काटने के बयान पर एक्टर ने कहा-'भारतीय होना दुख की बात'

आए दिन पद्मावती के विरोध और समर्थन की खबरें आ रही हैं. विरोध के चलते आलम ये है कि अब इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बड़ा दिया गया है. फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी कोई जानकारी भी नहीं हैं.

दीपिका का सिर काटने तक की धमकी दी गई है

राजपूत संगठन करणी सेना और कुछ अन्य हिंदू संगठन भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये ईनाम में देने की बात कही है.

Advertisement

'पद्मावती' फिल्म में दीपिका के अलावा एक्टर रणवीर सिंह दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा कर रहे हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर फिल्म में राजा रत्न सिं‍ह के रोल में हैं. भंसाली के मुताबिक, यह फिल्म राजपूत रानी पद्मावती की वीरता को श्रद्धांजलि है, जिनका किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement