मार्च, 2018 से पहले रिलीज नहीं होगी पद्मावती? ये है वजह

देशभर में विरोध के बाद पद्मावती की रिलीज अनिश्च‍ित समय के लिए टल गई थी. बताया गया था कि ये गुजरात चुनाव के बाद जनवरी, 2018 में रिलीज हो सकती है. लेकिन अब ये मार्च तक टलती नजर आ रही है.

Advertisement
पद्मावती पद्मावती

महेन्द्र गुप्ता

  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

देशभर में विरोध के बाद पद्मावती की रिलीज अनिश्च‍ित समय के लिए टल गई थी. बताया गया था कि ये गुजरात चुनाव के बाद जनवरी, 2018 में रिलीज हो सकती है. लेकिन अब ये मार्च तक टलती नजर आ रही है.

बताया गया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन इतिहासकारों का एक पेनल गठित करने जा रहा है. चूंकि फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि इसकी कहानी आंशिक रूप से ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है. ऐसे में इसे मार्च से पहले रिलीज नहीं किया जा सकता. सेंसर बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पद्मावती के निर्माता अनावश्यक रूप से इस मामले को पेचीदा बना रहे हैं. इसके साथ एक अस्पष्ट डिस्क्लेमर डाला गया है कि फिल्म के कुछ हिस्से ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित हैं.

Advertisement

पद्मावती मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट की टिप्पणी- 'ऐसा किस देश में होता है, छवि पर बट्टा लगा'

सूत्रों का कहना है कि अब फिल्म के कंटेंट की विशेषज्ञों द्वारा नए सिरे से छानबीन की जाएगी. बता दें कि पहले सेंसर बोर्ड के पास जब फिल्म भेजी गई थी, तब इसके निर्माताओं को इसे वापस भेजा गया था, क्योंकि निर्माताओं ने उस कॉलम को नहीं भरा था जिसमें ये बताया जाता है कि फिल्म फिक्शन है या ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित.

 पद्मावती पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर वो मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि भी थे जिन्होंने हाल के दिनों में पद्मावती को लेकर गैर जिम्मेदार बयान दिए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी हिदायत दी कि सेंसर बोर्ड की क्लीयरेंस से पहले फिल्म के खि‍लाफ बयानबाजी बंद करें. इससे खराब माहौल बन रहा है.

Advertisement

पद्मावती: दीपिका को सपोर्ट नहीं देंगी कंगना रनौत, कोल्ड वॉर जारी

18 साल से भंसाली बनाना चाहते थे पद्मावती

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि संजय लीला भंसाली ये फिल्म करीब 18 साल पहले से बनाना चाहते थे. इसके लिए उस वक्त उन्होंने स्टार कास्ट भी फाइनल कर ली थी, हालांकि तब ऐसा नहीं हो पाया. कुछ वजहों से ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. दरअसल, 1999 में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' बनाने के बाद से ही भंसाली के दिमाग में बाजीराव-मस्तानी और 'पद्मावती' की कहानी थी. फिल्म में सलमान-ऐश की जोड़ी लेने के पीछे उनकी ऑन और ऑफ़स्क्रीन केमिस्ट्री थी.

भंसाली इस जोड़ी के साथ बाजीराव मस्तानी और पद्मावती का निर्माण करना चाहते थे. सूत्रों की मानें तो भंसाली की कोशिश थी कि हम दिल दे चुके सनम की जादू को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रीक्रिएट किया जाए. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. जानकारी के मुताबिक़ ऐश्वर्या राय को रानी पद्मावती का रोल करना था जबकि सलमान खान को अलाउद्दीन खिलजी का रोल दिया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement