पछताओगे: विक्की कौशल का पहला वीडियो सॉन्ग, मिला नोरा फतेही का साथ

जब से फैंस को विक्की कौशल और नोरा फतेही के साथ में काम करने की खबर मिली है, तभी से सबको इन दोनों को देखने का इंतजार था. दोनों ने साथ में मिलकर अरिजीत सिंह के नए गाने पछतओगे के म्यूजिक वीडियो में काम किया है.

Advertisement
विक्की कौशल-नोरा फतेही विक्की कौशल-नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

जब से फैंस को विक्की कौशल और नोरा फतेही के साथ में काम करने की खबर मिली है, तभी से सबको इन दोनों को देखने का इंतजार था. दोनों ने साथ में मिलकर अरिजीत सिंह के नए गाने पछतओगे के म्यूजिक वीडियो में काम किया है. ये वीडियो इसलिए भी ख़ास है क्योंकि ये विक्की कौशल का पहला म्यूजिक वीडियो है.

Advertisement

कुछ दिनों पहले गाने का पहला लुक और टीजर सामने आने के बाद अब आखिरकार ये गाना रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज वाला ये गाना प्यार, धोखे और दिल टूटने के बारे में है. गाने में विक्की और नोरा साथ हैं. नोरा विक्की को धोखा देती हैं और अपनी प्रेमी से चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलती हैं. विक्की उन्हें देख लेते हैं और धोखा खाने पर रोते हैं. टी-सीरीज का ये गाना बहुत खूबसूरत है.

विक्की कौशल की एक्टिंग और एक्सप्रेशन कमाल हैं तो वहीं नोरा का डांस भी आपको देखने को मिलने वाला है. म्यूजिक वीडियो में दिखाई कहानी काफी दर्दभरी है. फैंस को विक्की कौशल का ये अंदाज भी आएगा. साथ ही नोरा फतेही उनकी जोड़ी खूब जम रही है. इस वीडियो में रोते हुए विक्की कौशल को देखकर आपका दिल जरूर दुखने वाला है.

Advertisement
यहां देखिए पछताओगे गाने का वीडियो -

विक्की कौशल के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करण जौहर की फिल्म भूत और तख्त में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे डायरेक्टर शूजित सिरकार की फिल्म उधम सिंह और मेघना गुलजार की सैम में भी नजर आने वाले हैं. वहीं नोरा फतेही की बात करें तो वे रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement