Oscars 2020 का हिस्सा नहीं बनीं एंजेलीना जोली, क्या ब्रैड पिट हैं वजह?

ब्रैड और एंजेलीना ने 2014 में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी लंबी नहीं टिक पाई. 2019 में ब्रैड और एंजेलीना का तलाक हो गया था. एक्स कपल के अलग होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
ब्रैड पिट-एंजेलीना जोली ब्रैड पिट-एंजेलीना जोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

ऑस्कर अवॉर्ड्स  2020 में हॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. लेकिन एक्ट्रेस एंजेलीना जोली इस इवेंट से नदारद दिखीं. एंजेलीना के ऑस्कर इवेंट को मिस करने के पीछे उनके एक्स हसबैंड को वजह बताया जा रहा है.

क्या ब्रैड की वजह से ऑस्कर में नहीं आईं एंजलीना?

लेकिन अब एंजेलीना के ऑस्कर अवॉर्ड्स का हिस्सा ना बनने की वजह सामने आई है. जिसके मुताबिक, एंजेलीना जोली के 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स से मिसिंग रहने की वजह ब्रैड पिट नहीं हैं. एंजेलीना ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते ऑस्कर मिस किया है. रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी पहली मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्म द एटरनल्स की लंदन में शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में एंजलीना Thena का रोल कर रही हैं.

Advertisement

Oscar 2020 LIVE: पैरासाइट ने रचा इतिहास, 1917 और जोकर ने भी जीते अवॉर्ड्स

वैसे भी इस बार एंजेलीना जोली किसी कैटिगरी में नॉमिनेट नहीं हुई हैं. इसलिए एंजेलीना ने ऑस्कर अवॉर्ड को मिस कर अपनी फिल्म की शूटिंग करना बेहतर समझा. जहां तक ब्रैड पिट की बात है तो उन्होंने फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. पिट के साथ एल पचिनो, जोई पेस्की, एंथनी हॉपकिंस और टॉम हैंक्स भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी के लिए नॉमिनेट थे. ब्रैड को 33 सालों बाद ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

Oscar 2020: 33 सालों से फिल्में कर रहा ये हॉलीवुड सुपरस्टार, अब जाकर मिला ऑस्कर

ब्रैड और एंजेलीना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी लंबी नहीं टिक पाई. 2019 में ब्रैड और एंजेलीना का तलाक हो गया था. एक्स कपल के अलग होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement