दिल को छूती है मूनलाइट, मिला है बेस्ट पिक्चर का Oscar

फिल्म 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर का oscar अवॉर्ड मिला है. जानिए क्या है इसकी कहानी जिसकी वजह से इसे इतने बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
दिल को छूती है मूनलाइट, मिला है बेस्ट पिक्चर का Oscar दिल को छूती है मूनलाइट, मिला है बेस्ट पिक्चर का Oscar

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

oscars 2017 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'मूनलाइट' को मिला है. 'मूनलाइट' की कहानी एक अश्वेत समलैंगिक पुरुष शिरॉन के इर्दगिर्द घूमती है, जिसका पालन-पोषण मायामी के बेरहम माहौल में हुआ है.

Oscars 2017: प्रेजेंटर से हुई चूक, 'बेस्ट फिल्म' का गलत नाम किया अनाउंस... 

भारत के लिए अच्छा है देव पटेल की 'लॉयन' का ऑस्कर न जीतना...

फिल्म की कहानी तीन चैप्टर में बंटी हुई है. पहला पार्ट लिट्ल है, जिसमें शिरॉन एक दस साल का बच्चा है और उसकी देखभाल क्यूबा का दरियादिल ड्रग डीलर और उसकी गर्लफ्रेंड करते हैं. मिड्ल सेगमेंट, शिरॉन की किशोरावस्था दिखाई गई है जिसे अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में पता चलता है और वह अपने करीबी दोस्त से आकर्षित हो जाता है. फाइनल चैप्टर में शिरॉन के अतीत और वर्तमान के बीच के संबंधों को दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हुई है और इसे ऑस्कर में आठ नॉमिनेशन भी मिले थे. फिल्म के डायरेक्टर बैरी जेनकिंस हैं. फिल्म में मेहरशला अली, शैरिफ अर्प और डुआन सैंडरसन लीड रोल में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement