नए कलाकारों संग कॉम्पटीशन नहीं चाहते ए आर रहमान, ये है वजह

म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वे यंग जनरेशन ने म्युजीशियन से कम्पीट नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement
ए आर रहमान ए आर रहमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने सफलता का जो मुकाम हासिल किया है उतना किसी और भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर ने नहीं किया. तभी तो ए आर रहमान की झोली में ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवॉर्ड्स हैं. हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर ने नया अंग्रेजी सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ए आर रहमान ने हालिया इंटरव्यू में अपने इस नए गाने के बारे में विस्तार से बातें कीं.

Advertisement

रहमान ने कहा- आज जब मैं नए कलाकारों को सुनता हूं तो मुझे वे ज्यादा इनटेंस नजर आते हैं. वे कुछ अच्छे गाने बना रहे हैं. इसलिए मैं उनके साथ कम्पीट नहीं करना चाहता हूं. (हंसते हुए कहा). मैं एक अच्छा डांस सॉन्ग बनाना चाहता था और उसी खयाल से ये नया गाना 'यू गॉट मी' बना. निर्मिका सिंह ने इस गाने की खूबसूरत लिरिक्स लिखी है. गाने को रहमान ने कम्पोज किया है और उन्होंने ये गाना निशा शेट्टी, Protyay, Jonathan, Pelenuo, सिमेत्री और हृदय गट्टानी के साथ गाया है. गाने का म्यूजिक वीडियो उमा गैटी ने निर्देशित किया है. इसका निर्माण नेक्सा म्यूजिक के तहत हुआ है. 

यहां देखें वीडियो-

जलवायु परिवर्तन पर सॉन्ग लिखेंगे एआर रहमान, केन क्रैगन के साथ करेंगे काम

फैन ने ड्रीम कार खरीद कर ऐसा क्या किया जो एआर रहमान ने किया रिप्लाई?

Advertisement

जब रहमान से पूछा गया कि क्या इस अंग्रेजी गाने की सीमा भारत तक ही रखी गई है या देश के बाहर की ऑडिएंस को भी फोकस करते हुए इस गाने को बनाया गया है. इसका जवाब देते हुए रहमान ने कहा- मुख्य रूप से ये गाना इंडियन ऑडिएंस के लिए है. इसकी वजह ये है कि भारत में परफॉर्म करने वाले इंग्लिश आर्टिस्ट्स को ज्यादा अवसर नहीं मिलते हैं. सारे अंडरग्राउंड रहते हैं. कुछ धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं जो अच्छी बात है.

भारत भी करेगा ग्रैमी में परफॉर्म

रहमान ने कहा कि रिजनल आर्टिस्ट्स के साथ कुछ भी बुरा नहीं है. हम सब उन्हें भी पसंद करते हैं. चीजें सुधर रही हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स में कोरिया के बैंड ने परफॉर्म किया. ऐसा जल्द ही भारत के साथ भी हो सकता है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ एक गाने की बात नहीं होती है. ये एक कलेक्टिव एफर्ट होता है. बता दें कि कुछ समय पहले ही ए आर रहमान धड़ल्ले से बन रहे अपने गानों के रिमिक्स वर्जन को लेकर खफा नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement