Oscar 2020: 33 सालों से फिल्में कर रहा ये हॉलीवुड सुपरस्टार, अब जाकर मिला ऑस्कर

ऑस्कर 2020 में पहला अवॉर्ड ब्रैड पिट ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
ब्रैड पिट ब्रैड पिट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

ऑस्कर 2020 का आगाज हो चुका है. 92वें ऑस्कर में सबसे पहला अवॉर्ड एक्टर ब्रैड पिट ने अपने नाम कर लिया है. ब्रैड पिट को ये अवॉर्ड अपनी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए मिला है. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया है. पिट को एल पचिनो, जोई पेस्की, एंथनी हॉपकिंस और टॉम हैंक्स से कड़ी टक्कर मिली. ये सारे कलाकार भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन आखिर में क्वेंटिन टैरेंटिनो निर्देशित वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के कलाकार ब्रैड पिट ने बाजी मार ली. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर मिल गया.

Advertisement

30 साल से ज्यादा हॉलीवुड में सक्रिय

ब्रैड पिट के फिल्मी करियर की बात करें, तो वो पिछले 33 सालों से हॉलीवुड में सक्रिय हैं. उन्होंने वैसे तो अपने करियर में कई यादगार फिल्में की लेकिन बतौर एक्टर उन्हें अपना पहला ऑस्कर वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए मिला. बता दें कि ब्रैड पिट अपने लुक्स के साथ ही साथ अपने कई आइकॉनिक रोल्स के लिए याद किए जाते हैं. साल 1999 में आई उनकी फिल्म फाइट क्लब में टेलर डर्डन का किरदार मॉर्डन दौर के सबसे शानदार किरदारों में शुमार किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने अपनी कई फिल्मों में प्रयोग किए हैं. वे फाइट क्लब के अलावा सेवेन, इनग्लोरियस बास्टार्ड्स, दि ट्री ऑफ लाइफ, बेबल, स्नैच जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.  

Oscar 2020 LIVE: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने जीता पहला ऑस्कर अवॉर्ड

Advertisement

बता दें, पिट ऑस्कर में सबसे पहले साल 1996 में नॉमिनेट हुए थे. उस समय उन्हें फिल्म 12 मंकी के लिए नॉमिनेट किया गया था. उस वक्त भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन ब्रैड वो ऑस्कर केविन स्पेसी से हार गए थे.

इसके बाद ब्रैड का फिल्मी करियर तो अच्छा चला लेकिन वो पूरे 13 साल तक ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाए. लेकिन फिर आया साल 2009. इस साल वो बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट हुए थे. उन्हें फिल्म द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन नॉमिनेट होने के बावजूद वो ऑस्कर की ट्रॉफी से दूर रह गए.

आज है Oscar Awards 2020, फेमस नहीं हैं तब भी जा सकते हैं आप

2012 में पिट को मनीबॉल के लिए भी नॉमिनेट किया गया. लेकिन तब भी ऑस्कर जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. लेकिन इस साल ब्रैड पिट की किस्मत चमक गई है. उन्हें अपने करियर का बतौर एक्टर पहला अवॉर्ड मिल गया है. अवॉर्ड मिलने के बाद उनकी खुशी देखने लायक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement