बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 में शिरकत करने पहुंचे. रहमान इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स की गेस्ट लिस्ट में शामिल थे. रहमान ने ऑस्कर से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. रहमान नेवी ब्लू कोट-पैंट पहन कर इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह डॉल्बी थिएटर में वॉक करते नजर आ रहे हैं.
डॉल्बी थिएटर वही जगह है जहां पर ऑस्कर अवॉर्डस का आयोजन किया गया था. मालूम हो कि साल 2009 में रहमान ने 2 ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया था. यह अवॉर्ड उन्हें डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के संगीत के लिए दिया गया था. रहमान के गाने जय हो को बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड दिया गया था. दूसरा ऑस्कर उन्हें बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए दिया गया था.
रहमान एक बार में दो ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय कलाकार बने थे. रहमान इसी साल 61वे ग्रैमी अवॉर्ड 2019 में भी शिरकत करने पहुंचे थे. वह यहां पर अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे थे. रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस इवेंट में क्योंकि उनकी बेटी बुरका पहन कर पहुंची थी तो रहमान विवादों में आ गए थे.
हालांकि इसके बाद उनकी बेटी ने खुद आगे आकर आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि इस तरह के कपड़े पहनने के लिए उनके पिता उन पर दबाव नहीं बनाते हैं. रहमान की बेटी ने कहा कि वह खुद अपनी इच्छा से इस तरह के कपड़े पहनती हैं और बहुत वक्त से वह इसी तरह की पोशाकें पहनती रही हैं.
aajtak.in