महाशिवरात्रि के मौके पर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर हैप्पी शिवरात्रि के कई पोस्ट किए. कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बेहद रोचक अंदाज में ट्वीट किए थे. इन्हें में से एक हैं बिग बी.
अमिताभ बच्चन ने हैप्पी शिवरात्रि कुछ इस अंदाज में कहा-
वहीं लता दीदी ने एक गाने के जरिए भगवान शिव को याद किया-
अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'कंकर कंकर हैं शिव शंकर. आप सबको महाशिवरात्रि की अनंत बधाई.'
अक्षय कुमार ने भी कहा कि 'मेरी प्रार्थना है कि शिव जी हम सभी की समस्याओं को 4 जी से तेज समाप्त कर दें.'