कसौटी... को बड़ा झटका, कोमोलिका के बाद अब प्रेरणा भी छोड़ेंगी शो!

कसौटी जिंदगी की 2 के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. ऐसी खबरें हैं कि हिना खान के बाद एरिका फर्नांडिस भी शो को अलविदा कहने वाली हैं. 

Advertisement
एरिका फर्नांडिस एरिका फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. ऐसी खबरें हैं कि हिना खान के बाद एरिका फर्नांडिस भी शो को बाय कहने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कसौटी जिंदगी की 2 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के मेकर्स फीमेल लीड प्रेरणा का ट्रैक कुछ दिनों में खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

मुंबई मिरर ने सोर्स के हवाले से लिखा- ये निर्णय बहुत अचनाक से लिया गया है. अभी राइटर प्रेरणा की एग्जिट को कैसे जस्टिफाई किया जाए ये सोचने में लगे हैं. फिलहाल उन्हें अभी पता नहीं चल पाया है कि एरिका को बदला जाएगा या नहीं. जब एरिका से वेब पोर्टल द्वारा इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ कहने से मना कर दिया.

Advertisement

वहीं शो के मेकर्स की तरफ से भी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एरिका खुद शो छोड़कर जा रही हैं, या कोई और वजह है इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है. तो एरिका हमेशा के लिए शो छोड़ देंगी या फिर स्ट्रॉन्ग ब्रेक के बाद वापस आएंगी देखना दिलचस्प होगा.

बता दें कि शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना खान ने भी शो से ब्रेक ले लिया है. हाल ही में वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में रेड कारपेट पर चलीं.

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि शो में जल्द ही कोमोलिका राज खुलने वाला है. अनुराग के पापा मोलॉय भी हॉस्पिटल से घर पर आ गए हैं. शो को इन दिनों अच्छी टीआरपी मिल रही है. शो चार्टबीट पर टॉप पे बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement