भोपाल में शूटिंग के दौरान घायल हुए ओम पुरी

हाल ही में भोपाल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ओम पुरी घायल हो गए, जिसके चलते उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्म की शूटिंग के दौरान जाने माने एक्टर ओम पुरी की कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद उनका ऑपरेशन कराना पड़ा.

इस घटना के बारे में बात करते हुए ओम पुरी ने कहा, 'भोपाल में शूटिंग के दौरान भागते हुए मैं फिसल कर गिर गया. इससे मेरी कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद मुझे छोटा-सा ऑपरेशन कराना पड़ा. मैं 10 दिनों में ठीक हो जाऊंगा.'

Advertisement

वह डिज्नी प्रोडक्शन हाउस की तीन फिल्मों 'बागी', 'कैप्टन अमेरिका: सिवि वार ', 'द जंगल बुक' की सफलता की सेललिब्रेशन पार्टी में भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के नाम का खुलासा किए बिना बताया, 'यह भारत पाकिस्तान और लंदन पर आधारित एक फिल्म है. इसके-निर्देशक दुबई से हैं. यह दो दोस्तों के रिश्ते पर आधारित है, जो एक पाकिस्तानी और एक भारतीय हैं.'

ओम पुरी ने इस साल की सुपरहिट फिल्म 'द जंगल बुक' में बघीरा नामक किरदार को अपनी आवाज दी है. यह फिल्म दुनियाभर में बड़ी सफलता हासिल कर रही है. इसके बारे में उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के लिए मैंने काफी प्रशंसा सुनी है.' इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया, 'मैंने इस फिल्म के बाकी संस्करणों को नहीं देखा है. अंग्रेजी वर्जन में भी बेहतरीन कलाकार हैं. जैसे बघीरा की आवाज सर बेन किंग्सले ने दी है. मुझे यकीन है कि उन्होंने अच्छा काम किया होगा. वह शानदार कलाकार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement