पहले चाकू फिर सिर पर पत्थर मारा, ओला कैब ड्राइवर ने ली मॉडल की जान

ओला कैब ड्राइवर ने बेंगलुरू में एक मॉडल की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. पुलिस को इस पेचीदा केस को सुलझाने में करीब एक महीना लगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के नजदीक एक ओला कैब ड्राइवर ने मॉडल की हत्या कर दी. पश्चिम बंगाल की मॉडल (32 वर्षीय) कम इवेंट मैनेजर पूजा सिंह डे की ड्राइवर ने उस वक्त हत्या कर दी जब वह एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं. कैब ड्राइवर ने पहले तो पूजा के साथ लूटपाट करने की कोशिश की और नाकाम होने पर उनकी जान ले ली. पुलिस ने 21 अगस्त को ड्राइवर नागेश को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पूजा एक इवेंट के सिलसिले में 30 जुलाई को वह बेंगलुरु आई थीं और वह वापस पश्चिम बंगाल जा रही थीं, इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. पूजा पर कई बार चाकू से हमला किया गया. उनके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. इलाकाई गांव वालों को उनकी लाश एयरपोर्ट के नजदीकी इलाके में मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया.

पुलिस इस मामले में तकरीबन एक महीने तक उलझी रही लेकिन आखिरकार पूजा की टाइटन घड़ी, 'Jealous 21' जींस और उन ब्रांडेड सैंडल्स की मदद से केस हल कर लिया. पुलिस ने बताया कि उस दिन पूजा ने एयपोर्ट पहुंचने के लिए ओला कैब बुक की थी. ड्राइवर गाड़ी को दूसरे रास्ते पर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसने गाड़ी रोक दी. ड्राइवर ने पैसे मांगे और पूजा ने पैसे देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

इसके बाद ड्राइवर ने जैक रॉड से उन पर हमला कर दिया जिसके पास पूजा ने होश खो दिया. कैब ड्राइवर को पूजा से 500 रुपये और 2 मोबाइल फोन्स मिले थे लेकिन अब वह इससे निजात पाना चाहता था. ड्राइवर जब पूजा को लेकर तयशुदा जगह पहुंचा तो वहां जाते हुए वह होश में आ गई और बचाव के लिए ड्राइवर पर जवाबी हमला कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने पूजा को कई बार चाकू मारा और फिर उसके सिर पर पत्थर मार दिया.

पुलिस को नागेश पर शक था इसलिए वह उसे उठाकर ले गई और लंबे वक्त तक चली पूछताछ और ग्रिलिंग के बाद नागेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement