एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से सांसद बनीं नुसरत जहां ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की है. नुसरत की फोटो के बराबर में गणेश जी की तस्वीर भी बनी है. नुसरत की फोटो पर हैप्पी गणेश चतुर्थी भी लिखा नजर आ रहा है.
नुसरत जहां ने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मैं आशा करती हूं कि भगवान हमें अच्छी सेहत और खुशियों से नवाजे. हैप्पी गणेश चतुर्थी."
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सदस्य नुसरत ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी रचाई थी. नुसरत की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. नुसरत के पति निखिल की बात करें तो वे पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं. नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी.
aajtak.in