गणेश चतुर्थी पर फैन्स को नुसरत जहां की शुभकामनाएं, शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से सांसद बनीं नुसरत जहां ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की है.

Advertisement
नुसरत जहां नुसरत जहां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से सांसद बनीं नुसरत जहां ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की है. नुसरत की फोटो के बराबर में गणेश जी की तस्वीर भी बनी है. नुसरत की फोटो पर हैप्पी गणेश चतुर्थी भी लिखा नजर आ रहा है.

Advertisement

नुसरत जहां ने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मैं आशा करती हूं कि भगवान हमें अच्छी सेहत और खुशियों से नवाजे. हैप्पी गणेश चतुर्थी."

बता दें कि नुसरत जहां के फैन्स को गणेश महोत्सव विश करते ही उनके फैन्स ने भी उन्हें इस पवित्र पर्व की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. एक फैन ने नुसरत के पोस्ट पर कमेंट में लिखा, "गणपति बप्पा मोरिया." एक दूसरे फैन ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को बहुत खूबसूरत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सदस्य नुसरत ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी रचाई थी. नुसरत की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. नुसरत के पति निखिल की बात करें तो वे पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं. नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement