इन दिनों सलमान खान न सिर्फ फिल्मों में काम कर रहे हैं बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा वह टीवी पर नच बलिए 9 और द कपिल शर्मा जैसे शोज को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
अब खबर है कि सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर बुलबुल मैरिज हॉल फिल्म को प्रेजेंट करने जा रहे हैं. जबकि उनके मैनेजर जोर्डी पटेल फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
बताया जा रहा है कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 'प्यार का पंचनामा' फेम नुसरत भरूचा लीड एक्ट्रेस होंगी. सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने फिल्म के आइडिया को लेकर नुसरत से चर्चा की थी. जिस तरह से फिल्म की कहानी को लिखा गया है वह नुसरत को पसंद आ गई है.
फिल्म की स्टोरी दो भाइयों और एक मैरिज हॉल के ईर्दगिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें एक लड़की का भी किरदार है जो फिल्म को बांधने का काम करेगी.
गौरतलब है कि प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरूचा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. तीनों फिल्म को निर्देशन लव रंजन ने किया था. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
aajtak.in