नुसरत भरूचा की फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे सलमान खान के मैनेजर, यह है टाइटल

सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने फिल्म के आइडिया को लेकर नुसरत से चर्चा की थी. जिस तरह से फिल्म की कहानी को लिखा गया है वह नुसरत को पसंद आ गई है.

Advertisement
नुसरत भरूचा नुसरत भरूचा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

इन दिनों सलमान खान न सिर्फ फिल्मों में काम कर रहे हैं बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा वह टीवी पर नच बलिए 9 और द कपिल शर्मा जैसे शोज को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अब खबर है कि सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर बुलबुल मैरिज हॉल फिल्म को प्रेजेंट करने जा रहे हैं. जबकि उनके मैनेजर जोर्डी पटेल फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 'प्यार का पंचनामा' फेम नुसरत भरूचा लीड एक्ट्रेस होंगी. सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने फिल्म के आइडिया को लेकर नुसरत से चर्चा की थी. जिस तरह से फिल्म की कहानी को लिखा गया है वह नुसरत को पसंद आ गई है.

फिल्म की स्टोरी दो भाइयों और एक मैरिज हॉल के ईर्दगिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें एक लड़की का भी किरदार है जो फिल्म को बांधने का काम करेगी.

फिल्म में मेल कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है. फिल्म की टीम दो एक्टर्स से बातचीत कर रही है. जल्द ही दोनों एक्टर्स को लेकर ऑफिशियल घोषणा की जाएगी. फिल्म की कहानी को दिल्ली के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और इसके निर्देशन का जिम्मा रोहित नैयर ने उठाया है. फिल्म को इस साल के अंत में फ्लोर पर लाने का प्लान बनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरूचा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. तीनों फिल्म को निर्देशन लव रंजन ने किया था. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement